भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को राजधानी भोपाल आ रहे हैं, जहां वे 2 बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सबसे पहले पीएम कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे, इसके बाद प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर देश की 11वीं और एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलेगी. इस दौरान पीएम मोदी भोपाल में करीब पौने 7 घंटे रहेंगे. पीएम के आगमन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. कई मार्गों का रूट भी डायवर्ट किया गया है.
01 अप्रैल 2023, शनिवार का पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- सुबह 8:05- दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे.
- सुबह 9:25- भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे.
- सुबह 9:30- स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे.
- सुबह 9:50- लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे.
- सुबह 10:00- कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे.
- दोपहर 3:05- कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे.
- दोपहर 3:15- रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे. यहां वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे.
- दोपहर 3:35- कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे.
- दोपहर 3:45- बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.
- शाम 4:10- भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
PM मोदी का कार्यक्रम: सुबह 9:25 पर एयरपोर्ट पहुंचेगें, यहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 9:50 पर लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे और सुबह 10:00 मिंटो हाल में सेना के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद हेलीकॉप्टर द्वारा होशंगाबाद रोड स्थित ज्ञान विज्ञान केंद्र पहुंचेंगे और वहां से प्रधानमंत्री का काफिला दोपहर 3:15 पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगा और यहां वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री दोपहर 3:35- कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. दोपहर 3:45- बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. शाम 4:10 भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मजद्देनजर भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्सन किया है. सभी प्रकार के मालवाहक, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों के लिए प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. रोशनपुरा चौराहा से पॉलीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
इन खबरों से जुड़ी कुछ और खबरों को यहां पढ़ें |
दौरे की खासियत: पूरा कार्यक्रम सेना से जुड़ा हुआ है इसलिए प्रधानमंत्री के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रधानमंत्री के साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी यहां तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों के साथ कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए भोपाल में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. भोपाल में सड़क मार्ग जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरना है और हेलीकॉप्टर मार्ग पर जहां से भी प्रधानमंत्री का काफिला गुजारना है. वहां चप्पे चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है.
सुरक्षा व्यवस्था : पीएम के दौरे की पूरी सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हाथ में रहेगी. मध्य प्रदेश के एटीएम के कमांडो केंद्रीय खुफिया मध्य प्रदेश पुलिस और हॉक फोर्स तैनात है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 4 आईजी और 30 एसपी स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ के साथ मध्य प्रदेश पुलिस के लगभग 5000 पुलिस कर्मियों की पुलिस की बड़ी टीम मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगेगी. नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में केंद्र से लेकर राज्य तक की खुफिया एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं.