नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मंगलवार को G20 के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया भारत पर अभूतपूर्व विश्वास जता रही है. भारत के लिए यह सम्मेलन सिर्फ कूटनीतिक बैठक ही नहीं, बल्कि भारत इसे एक नई जिम्मेदारी के रूप में देख रहा है. जी20 आयोजन देश के सामर्थ्य का प्रतीक है. इसके पीछे हजारों वर्षों का अनुभव जुड़ा हुआ है. इसके पीछे हमारी सरकारों के प्रयास शामिल हैं.
-
G-20 का ये Logo केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं है।
— BJP (@BJP4India) November 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये एक संदेश है।
ये एक भावना है,
जो हमारी रगों में है।
ये एक संकल्प है,
जो हमारी सोच में शामिल रहा है।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/Cd9sl5R5Q6
">G-20 का ये Logo केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं है।
— BJP (@BJP4India) November 8, 2022
ये एक संदेश है।
ये एक भावना है,
जो हमारी रगों में है।
ये एक संकल्प है,
जो हमारी सोच में शामिल रहा है।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/Cd9sl5R5Q6G-20 का ये Logo केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं है।
— BJP (@BJP4India) November 8, 2022
ये एक संदेश है।
ये एक भावना है,
जो हमारी रगों में है।
ये एक संकल्प है,
जो हमारी सोच में शामिल रहा है।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/Cd9sl5R5Q6
प्रधानमंत्री ने कहा कि 1 दिसंबर से भारत G20 की अध्यक्षता करेगा. भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है. इसलिए आज इस समिट की वेबसाइट, थीम और लोगो को लॉन्च किया गया है. इस अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि G20 ऐसे देशों का समूह है, जिनका आर्थिक सामर्थ्य, विश्व की 85% GDP का प्रतिनिधित्व करता है. G20 उन 20 देशों का समूह है, जो विश्व के 75% व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है. और भारत अब इस G20 समूह का नेतृत्व करने जा रहा है, इसकी अध्यक्षता करने जा रहा है.
-
📡Watch LIVE📡
— PIB India (@PIB_India) November 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
PM @narendramodi unveils logo, theme and website of India’s G20 Presidency via video conferencing
Watch on #PIB's📺
Facebook: https://t.co/p9g0J693ov
YouTube: https://t.co/ZOfXt86Ig4 https://t.co/BiH99CuHyY
">📡Watch LIVE📡
— PIB India (@PIB_India) November 8, 2022
PM @narendramodi unveils logo, theme and website of India’s G20 Presidency via video conferencing
Watch on #PIB's📺
Facebook: https://t.co/p9g0J693ov
YouTube: https://t.co/ZOfXt86Ig4 https://t.co/BiH99CuHyY📡Watch LIVE📡
— PIB India (@PIB_India) November 8, 2022
PM @narendramodi unveils logo, theme and website of India’s G20 Presidency via video conferencing
Watch on #PIB's📺
Facebook: https://t.co/p9g0J693ov
YouTube: https://t.co/ZOfXt86Ig4 https://t.co/BiH99CuHyY
लोगो के निर्माण में देशवासियों की बड़ी भूमिका
पीएम मोदी ने कहा कि जो Logo का लॉन्च हुआ है, उसके निर्माण में भी देशवासियों की बहुत बड़ी भूमिका रही है. हमने Logo के लिए देशवासियों से उनके बहुमूल्य सुझाव मांगे थे. आज वो सुझाव इतने बड़े वैश्विक आयोजन का चेहरा बन रहे हैं. इस Logo और थीम के जरिए हमने एक संदेश दिया है. युद्ध के लिए बुद्ध के जो संदेश हैं. हिंसा के प्रतिरोध में महात्मा गांधी के जो समाधान हैं. G20 के जरिए भारत उनकी वैश्विक प्रतिष्ठा को नई ऊर्जा दे रहा है.
बता दें, भारत इस बार जी20 की अध्यक्षता करेगा. भारत एक दिसंबर से इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. जी20 या 20 देशों का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.
जी20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को बाली में होगा और मोदी समेत शीर्ष नेताओं का इसमें शामिल होना तय है. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से निर्देशित, भारत की विदेश नीति वैश्विक मंच पर नेतृत्व की भूमिका निभाने की दृष्टि से उभर रही है.' मंत्रालय ने कहा, 'इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में भारत एक दिसंबर से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. जी20 की अध्यक्षता भारत को अंतरराष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर वैश्विक एजेंडे में योगदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी.'
जी20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच है, जो वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है. मंत्रालय ने कहा, 'जी20 की अध्यक्षता के दौरान, भारत देशभर में विभिन्न स्थानों पर 32 विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लगभग 200 बैठकें आयोजित करेगा. अगले साल होने वाला जी20 शिखर सम्मेलन, भारत द्वारा आयोजित किया जाने वाला शीर्ष स्तर के अंतररष्ट्रीय सम्मेलनों में से एक होगा.' (इनपुट- भाषा)