नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दूसरे खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का उद्घाटन किया. 26 फरवरी से 2 मार्च के बीच जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में किया जाएगा. खेलों में भाग लेने के लिए 27 राज्यों, संघ शासित प्रदेशों और बोर्डों ने अपनी टीमों को भेजा है.
इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया.
संबोधन की खास बात
- दूसरे खेलो इंडिया विंटर गेम्स के उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से खेलो इंडिया विंटर गेम्स का दूसरा संस्करण शुरू हो रहा है. ये विंटर गेम्स में भारत की प्रभावी उपस्थिति के साथ ही जम्मू-कश्मीर को इसका एक बड़ा हब बनाने की तरफ बड़ा कदम है.
- गुलमर्ग में हो रहे ये खेल दिखाते हैं कि जम्मू-कश्मीर शांति और विकास की नई बुलंदियां छूने के लिए कितना तत्पर है। इससे जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को भी नई ऊर्जा और उत्साह मिलने वाला है
- जब आप खेलो इंडिया विंटर गेम्स में अपनी प्रतिभा दिखाएं, तो ये भी याद रखिएगा कि आप सिर्फ एक खेल का ही हिस्सा नहीं हैं, बल्कि आप आत्मनिर्भर भारत के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं. आप जो मैदान में कमाल करते हैं, उससे दुनिया भारत का मूल्यांकन करती है.
- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति है, उसमें भी स्पोर्ट्स को बहुत ज्यादा महत्व दिया गया है, पहले स्पोर्ट्स को सिर्फ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी माना जाता था, अब स्पोर्ट्स करिकुलर का हिस्सा होगा।.स्पोर्ट्स की ग्रेडिंग भी बच्चों की शिक्षा में काउंट होगी.
- आज खेल एक ऐसा क्षेत्र बन गया है जो पूरी दुनिया में देश की छवि का भी, देश की शक्ति का भी परिचय कराता है. दुनिया के कई छोटे-छोटे देश खेल के कारण अपनी पहचान बनाते हैं.
- स्पोर्ट सिर्फ एक हॉबी या टाइमपास नहीं है. स्पोर्ट से हम टीम स्पिरिट सीखते हैं, हार में नई राह खोजते हैं, जीत को दोहराना सीखते हैं, संकल्पित होते हैं.
इन खेलों का आयोजन 26 फरवरी से 2 मार्च के बीच जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में किया जा रहा है. इन खेलों का आयोजन केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने जम्मू और कश्मीर खेल परिषद तथा जम्मू और कश्मीर शीतकालीन खेल एसोसिएशन के सहयोग से किया है. पीएमओ के मुताबिक खेल गतिविधियों में अल्पाइन स्कीइंग, नॉर्डिक स्की, स्नोबोर्डिंग, स्की पर्वतारोहण, आइस हॉकी, आइस स्केटिंग, आइस स्टॉक इत्यादि शामिल होंगे.
पढ़ें : गुलमर्ग में हुआ खेलो इंडिया का समापन समारोह
इन खेलों में भाग लेने के लिए 27 राज्यों, संघ शासित प्रदेशों और बोर्डों ने अपनी टीमों को भेजा है.