नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 20-21 नवंबर को लखनऊ में आयोजित होने वाले पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) के 56वें सम्मेलन ( DGP Conference in Lucknow) में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन संयुक्त प्रारूप में होगा. राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों तथा केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख लखनऊ में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर भाग लेंगे जबकि शेष आमंत्रित व्यक्ति 37 विभिन्न स्थानों से डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे.
पीएमओ ने कहा कि सम्मेलन में साइबर अपराध, डाटा प्रबंधन, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, मादक पदार्थों की तस्करी में उभरते रुझान, जेल सुधार सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 से डीजीपी सम्मेलन में गहरी रुचि दिखाई है. पहले की प्रतीकात्मक उपस्थिति के विपरीत, वह सम्मेलन के सभी सत्रों में भाग लेकर स्वतंत्र और अनौपचारिक चर्चाओं को प्रोत्साहित करते हैं, जिससे शीर्ष पुलिस अधिकारियों को देश को प्रभावित करने वाले प्रमुख नीति-निर्धारण और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सीधे प्रधानमंत्री को जानकारी देने का अवसर मिलता है.
पढ़ें : PM मोदी UP में 6250 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री की पहल पर 2014 से इस वार्षिक सम्मेलन को दिल्ली से बाहर आयोजित किया जा रहा है. पहले यह परंपरागत रूप से दिल्ली में आयोजित किया जाता था.
वर्ष 2020 के डीजीपी सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से आयोजित किया गया था जबकि 2014 में यह गुवाहाटी, 2015 में कच्छ के धोर्डो, 2016 में हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, 2017 में मध्य प्रदेश स्थित टेकनपुर की बीएसएफ अकादमी, 2018 में गुजरात के केवड़िया और 2019 में पुणे स्थित आईआईएसईआर में आयोजित किया गया था.