ETV Bharat / bharat

Narendra Modi in Dausa: पीएम मोदी का हमला, कहा- कांग्रेस सैनिकों के शौर्य को कम करके आंकती रही, गहलोत पर ली चुटकी - PM Modi target Congress government

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान दौरे पर रहे. उन्होंने दौसा में दिल्ली एक्सप्रेस वे के एक खंड के लोकार्पण के बाद हुई सभा में कांग्रेस पर जमकर हमला (PM Modi target Congress government) बोला. साथ ही राजस्थान के सीएम गहलोत की ओर से पुराने बजट की कॉपी पढ़ने के मामले में चुटकी ली.

PM Modi in Dausa visit, Modi on first section of Delhi Mumbai Expressway
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला.
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 6:39 PM IST

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला.

दौसा. पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान दौरे पर रहे. उन्होंने यहां देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लालसोट-दौसा-सोहना खण्ड का लोकार्पण किया. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा हमारे सैनिकों के शौर्य को कम आंकती रही है. लेकिन हमारे बहादुर सैनिक हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा काम को अटकाने, लटकाने और भटकाने में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारें सीमा से जुड़े गांवों का इसलिए विकास नहीं करती थी, क्योंकि वो डरती थी. ये बात पार्लियामेंट में उन्होंने बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि वो डरती थी कि हम सड़कें बना देंगे तो इसी पर चलकर दुश्मन आ जाएंगे तो क्या होगा. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस हमेशा क्यों हमारे सैनिकों का शौर्य और उनकी बहादुरी को कम करके आंकती रही. सीमा पर दुश्मनों को रोक देना और मुंहतोड़ जवाब देना हमारे सैनिकों को बखूबी आता है. इसलिए भाजपा सरकार सीमावर्ती जिलों में विकास के कार्य में तेजी ला रही है.

पढ़ें. पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले खंड का किया लोकार्पण, कहा- ये विकसित होते भारत की भव्य तस्वीर है

हमने बीते 9 वर्षों में राजस्थान सहित देश के पूरे बॉर्डर पर रोड और रेल का सशक्त नेटवर्क तैयार कर दिया है. राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में भी 1400 किलोमीटर सड़कों पर काम कर रही है. इसके अलावा अभी करीब 1000 किलोमीटर की सड़क राजस्थान में और बनाने का प्रस्ताव है. भाजपा राजस्थान को नई संभावनाओं का प्रदेश बना रही है.

गहलोत के गलत बजट पढ़ने पर ली चुटकीः सभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की गहलोत सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान के बजट सत्र की चर्चा हर जगह हो रही है. सीएम गहलोत की ओर से बजट की पिछले साल की कॉपी पढ़ने पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने एक किस्सा सुनाते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब हम संघ में काम करते थे तो एक मित्र ने शादी में चलने के लिए कहा, वहां गए तो पता चला कि शादी एक साल पहले हो गई थी. कार्ड पर देखा तो शादी की तारीख एक साल पहले की थी. पीएम मोदी ने कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है लेकिन इससे यह पता चलता है कि कांग्रेस के पास न कोई विजन है और न ही उनकी बातों में कोई वजन रह गया है.

पीएम मोदी ने गहलोत पर ली चुटकी.

कांग्रेस के लिए बजट और घोषणाएं केवल कागज का पुलिंदा हैं. सवाल यह नहीं है कि कौन सा वाला बजट पढ़ा गया, सवाल यह है कि पहले जो पढ़ा वह डिब्बे में बंद रखा गया. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में अब स्थिर और विकास करने वाली सरकार चाहिए. आज मैं राजस्थान में डबल इंजन की सरकार के लिए उत्साह देख रहा हूं. दौसा में दिख रहा ये उत्साह बता रहा है कि यहां भी डबल इंजन की सरकार बनेगी.

पढ़ें. Tussle over ERCP : भाजपा ने सीएम को पीएम के कार्यक्रम में जाने की दी नसीहत, कहा- कांग्रेस केवल सियासत कर रही

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में यहां डबल इंजन की सरकार होती तो यहां कितना विकास हो जाता. कांग्रेस के राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति हर दिन खराब से खराब हो रही है. राजस्थान से बीते कुछ समय से जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उसका एक ही संदेश है कि यहां की संस्कृति को बचाना है तो भाजपा सरकार को लाना होगा.

विकसित भारत बनने का लिया संकल्पः पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के लोकार्पण पर बोलते हुए कहा कि इससे हमारे किसान भाइयों के लिए अपने उत्पादों को पहुंचाना आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आप सभी को प्रगति के आधुनिक पथ की बहुत बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने मौके पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए कहा कि ये ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है. राजस्थान के इस प्यार के लिए सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं. यहां का बच्चा-बच्चा मां भारती की समृद्धि के लिए समर्पित है. यहां के बच्चे-बच्चे का सपना रहा है कि भारत दुनिया में किसी से कम नहीं रहे. इसी सपने को पूरा करने के लिए अब भारत ने विकसित भारत बनने का संकल्प लिया है. इसके लिए भारत का तेज विकास बहुत जरूरी है, तेज विकास के लिए आने-जाने का साधन तेज होना जरूरी है.

इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया अधिक बलः पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 साल से केंद्र सरकार रोड, बिजली, गरीबों के लिए घर सहित कई कामों पर खूब सारा पैसा खर्च कर रही है. इस बजट में भी सबसे अधिक बल इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया गया है. पहले की सरकारें रेल, रोड बनाने में जितना खर्च कर रही थीं उससे कई गुना भाजपा सरकार कर रही है. इसका लाभ राजस्थान को भी हो रहा है. दशकों तक राजस्थान को बीमारू राज्य कहकर चिढ़ाया गया है, लेकिन भाजपा राजस्थान को देश का सबसे मजबूत आधार बना रही है. दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रीयल को ये एक्सप्रेस वे और अधिक ताकतवर बनाने का काम करेगा. राजस्थान में उद्योग लगाना अब और ज्यादा आसान हो जाएगा. आज 'देश विरासत भी और विकास भी' के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहा है. भाजपा सरकार ने आस्था स्थलों का विकास भी किया है. ये भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में है.

पढ़ें. पीएम मोदी का भीलवाड़ा दौरा: खाचरियावास ने याद दिलाए ईआरसीपी और मानगढ़ धाम के मुद्दे

पीएम मोदी ने कहा कि ओबीसी को सुरक्षा मिले, इसके लिए ओबीसी आयोग को संवैधानिक सुरक्षा हमने दिया है. हमने डॉक्टर और इंजीनियरिंग की पढ़ाई स्थानीय भाषा में कराने पर बल दिया है. आज गरीब मां भी अपने बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाने के सपने देख सकती है. बंजारा और घुमंतू समाज के विकास के लिए हमारी सरकार ने बोर्ड भी बनाया है.

मोटा अनाज बना श्रीअन्नः पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब दौसा आता हूं तो आपकी मेहमान नवाजी याद आना भी स्वभाविक है. यहां के बाजरे की रोटी का स्वाद हमेशा याद रहता है. अब तक बाजरा को मोटा अनाज कहकर निम्न भाव से देखा जा रहा था, इस मोटे अनाज को नई पहचान दी गई है. अब ये श्रीअन्न के नाम से जाना जाएगा. इसे हम दुनिया के बाजार में पहुंचना चाहते हैं. हमारे किसान जो मोटा अनाज पैदा करते हैं, वो अब श्रीअन्न के नाम से पहुंचेगा. राजस्थान के दक्षिण जिलों का सावां, कोदो और कुटकी भी किसी से कम नहीं हैं. वे दैनिक खानपान का हिस्सा होते हैं. उन्होंने कहा कि श्रीअन्न का सीधा लाभ सूखा प्रभावित छोटे-छोटे किसानों को मिलने वाला है.

बहादुर सैनिकों के नाम पर द्वीपः पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान को बीते वर्षों में केंद्र सरकार की एक और प्राथमिकता का लाभ मिला है. हमने सैनिक की सुविधा से लेकर सम्मान तक काम किया है. वन रैंक वन पेंशन का लाभ राजस्थान के सैनिक परिवारों को मिल रहा है. सैनिकों के सम्मान से जुड़ा हमने एक और काम किया है. हाल ही में हमने अंडमान निकोबार में द्वीपों का नाम उन परवीर चक्र विजेता बहादुर सैनिकों के नाम पर किया है. उसमें झुंझुनू के रहने वाले पीरू सिंह के नाम पर पीरू द्वीप है. अंडमान में जोधपुर के शैतान सिंह के नाम पर शैतान सिंह द्वीप है. वहां जाने वाले लोग नई प्रेरणा लेकर आएंगे.

ईआरसीपी को लेकर कही ये बातः पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में पीने का पानी और सिंचाई करने की योजना के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. इस प्रस्ताव को नदियों से जुड़ी विशेष समिति में शामिल किया है. जब दोनों राज्यों की सहमति हो जाएगी तो केंद्र सरकार इसे आगे बढ़ाने पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि हर घर जल पहुंचाने का काम हम कर रहे हैं. 8 करोड़ नए कनेक्शन दिए हैं, इससे राजस्थान के लाखों परिवारों को लाभ हुआ है. पानी की चुनौती का समाधान भाजपा सरकारों की प्राथमिकता है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला.

दौसा. पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान दौरे पर रहे. उन्होंने यहां देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लालसोट-दौसा-सोहना खण्ड का लोकार्पण किया. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा हमारे सैनिकों के शौर्य को कम आंकती रही है. लेकिन हमारे बहादुर सैनिक हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा काम को अटकाने, लटकाने और भटकाने में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारें सीमा से जुड़े गांवों का इसलिए विकास नहीं करती थी, क्योंकि वो डरती थी. ये बात पार्लियामेंट में उन्होंने बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि वो डरती थी कि हम सड़कें बना देंगे तो इसी पर चलकर दुश्मन आ जाएंगे तो क्या होगा. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस हमेशा क्यों हमारे सैनिकों का शौर्य और उनकी बहादुरी को कम करके आंकती रही. सीमा पर दुश्मनों को रोक देना और मुंहतोड़ जवाब देना हमारे सैनिकों को बखूबी आता है. इसलिए भाजपा सरकार सीमावर्ती जिलों में विकास के कार्य में तेजी ला रही है.

पढ़ें. पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले खंड का किया लोकार्पण, कहा- ये विकसित होते भारत की भव्य तस्वीर है

हमने बीते 9 वर्षों में राजस्थान सहित देश के पूरे बॉर्डर पर रोड और रेल का सशक्त नेटवर्क तैयार कर दिया है. राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में भी 1400 किलोमीटर सड़कों पर काम कर रही है. इसके अलावा अभी करीब 1000 किलोमीटर की सड़क राजस्थान में और बनाने का प्रस्ताव है. भाजपा राजस्थान को नई संभावनाओं का प्रदेश बना रही है.

गहलोत के गलत बजट पढ़ने पर ली चुटकीः सभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की गहलोत सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान के बजट सत्र की चर्चा हर जगह हो रही है. सीएम गहलोत की ओर से बजट की पिछले साल की कॉपी पढ़ने पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने एक किस्सा सुनाते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब हम संघ में काम करते थे तो एक मित्र ने शादी में चलने के लिए कहा, वहां गए तो पता चला कि शादी एक साल पहले हो गई थी. कार्ड पर देखा तो शादी की तारीख एक साल पहले की थी. पीएम मोदी ने कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है लेकिन इससे यह पता चलता है कि कांग्रेस के पास न कोई विजन है और न ही उनकी बातों में कोई वजन रह गया है.

पीएम मोदी ने गहलोत पर ली चुटकी.

कांग्रेस के लिए बजट और घोषणाएं केवल कागज का पुलिंदा हैं. सवाल यह नहीं है कि कौन सा वाला बजट पढ़ा गया, सवाल यह है कि पहले जो पढ़ा वह डिब्बे में बंद रखा गया. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में अब स्थिर और विकास करने वाली सरकार चाहिए. आज मैं राजस्थान में डबल इंजन की सरकार के लिए उत्साह देख रहा हूं. दौसा में दिख रहा ये उत्साह बता रहा है कि यहां भी डबल इंजन की सरकार बनेगी.

पढ़ें. Tussle over ERCP : भाजपा ने सीएम को पीएम के कार्यक्रम में जाने की दी नसीहत, कहा- कांग्रेस केवल सियासत कर रही

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में यहां डबल इंजन की सरकार होती तो यहां कितना विकास हो जाता. कांग्रेस के राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति हर दिन खराब से खराब हो रही है. राजस्थान से बीते कुछ समय से जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उसका एक ही संदेश है कि यहां की संस्कृति को बचाना है तो भाजपा सरकार को लाना होगा.

विकसित भारत बनने का लिया संकल्पः पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के लोकार्पण पर बोलते हुए कहा कि इससे हमारे किसान भाइयों के लिए अपने उत्पादों को पहुंचाना आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आप सभी को प्रगति के आधुनिक पथ की बहुत बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने मौके पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए कहा कि ये ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है. राजस्थान के इस प्यार के लिए सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं. यहां का बच्चा-बच्चा मां भारती की समृद्धि के लिए समर्पित है. यहां के बच्चे-बच्चे का सपना रहा है कि भारत दुनिया में किसी से कम नहीं रहे. इसी सपने को पूरा करने के लिए अब भारत ने विकसित भारत बनने का संकल्प लिया है. इसके लिए भारत का तेज विकास बहुत जरूरी है, तेज विकास के लिए आने-जाने का साधन तेज होना जरूरी है.

इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया अधिक बलः पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 साल से केंद्र सरकार रोड, बिजली, गरीबों के लिए घर सहित कई कामों पर खूब सारा पैसा खर्च कर रही है. इस बजट में भी सबसे अधिक बल इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया गया है. पहले की सरकारें रेल, रोड बनाने में जितना खर्च कर रही थीं उससे कई गुना भाजपा सरकार कर रही है. इसका लाभ राजस्थान को भी हो रहा है. दशकों तक राजस्थान को बीमारू राज्य कहकर चिढ़ाया गया है, लेकिन भाजपा राजस्थान को देश का सबसे मजबूत आधार बना रही है. दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रीयल को ये एक्सप्रेस वे और अधिक ताकतवर बनाने का काम करेगा. राजस्थान में उद्योग लगाना अब और ज्यादा आसान हो जाएगा. आज 'देश विरासत भी और विकास भी' के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहा है. भाजपा सरकार ने आस्था स्थलों का विकास भी किया है. ये भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में है.

पढ़ें. पीएम मोदी का भीलवाड़ा दौरा: खाचरियावास ने याद दिलाए ईआरसीपी और मानगढ़ धाम के मुद्दे

पीएम मोदी ने कहा कि ओबीसी को सुरक्षा मिले, इसके लिए ओबीसी आयोग को संवैधानिक सुरक्षा हमने दिया है. हमने डॉक्टर और इंजीनियरिंग की पढ़ाई स्थानीय भाषा में कराने पर बल दिया है. आज गरीब मां भी अपने बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाने के सपने देख सकती है. बंजारा और घुमंतू समाज के विकास के लिए हमारी सरकार ने बोर्ड भी बनाया है.

मोटा अनाज बना श्रीअन्नः पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब दौसा आता हूं तो आपकी मेहमान नवाजी याद आना भी स्वभाविक है. यहां के बाजरे की रोटी का स्वाद हमेशा याद रहता है. अब तक बाजरा को मोटा अनाज कहकर निम्न भाव से देखा जा रहा था, इस मोटे अनाज को नई पहचान दी गई है. अब ये श्रीअन्न के नाम से जाना जाएगा. इसे हम दुनिया के बाजार में पहुंचना चाहते हैं. हमारे किसान जो मोटा अनाज पैदा करते हैं, वो अब श्रीअन्न के नाम से पहुंचेगा. राजस्थान के दक्षिण जिलों का सावां, कोदो और कुटकी भी किसी से कम नहीं हैं. वे दैनिक खानपान का हिस्सा होते हैं. उन्होंने कहा कि श्रीअन्न का सीधा लाभ सूखा प्रभावित छोटे-छोटे किसानों को मिलने वाला है.

बहादुर सैनिकों के नाम पर द्वीपः पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान को बीते वर्षों में केंद्र सरकार की एक और प्राथमिकता का लाभ मिला है. हमने सैनिक की सुविधा से लेकर सम्मान तक काम किया है. वन रैंक वन पेंशन का लाभ राजस्थान के सैनिक परिवारों को मिल रहा है. सैनिकों के सम्मान से जुड़ा हमने एक और काम किया है. हाल ही में हमने अंडमान निकोबार में द्वीपों का नाम उन परवीर चक्र विजेता बहादुर सैनिकों के नाम पर किया है. उसमें झुंझुनू के रहने वाले पीरू सिंह के नाम पर पीरू द्वीप है. अंडमान में जोधपुर के शैतान सिंह के नाम पर शैतान सिंह द्वीप है. वहां जाने वाले लोग नई प्रेरणा लेकर आएंगे.

ईआरसीपी को लेकर कही ये बातः पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में पीने का पानी और सिंचाई करने की योजना के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. इस प्रस्ताव को नदियों से जुड़ी विशेष समिति में शामिल किया है. जब दोनों राज्यों की सहमति हो जाएगी तो केंद्र सरकार इसे आगे बढ़ाने पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि हर घर जल पहुंचाने का काम हम कर रहे हैं. 8 करोड़ नए कनेक्शन दिए हैं, इससे राजस्थान के लाखों परिवारों को लाभ हुआ है. पानी की चुनौती का समाधान भाजपा सरकारों की प्राथमिकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.