सिपाझर : असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज असम के हर हिस्से में एक समान विकास हो रहा है. जबकि हर बात में भेदभाव करना उनकी (कांग्रेस) आदत और संस्कार है. हमने शांति के सेतु बांधे हैं. पांच साल में हिंसा पर लगाम लगी है, जबकि कांग्रेस के शासन में हिंसा आम बात थी.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के दशकों साल के शासन के बाद भी असम में सिर्फ तीन बड़े पुल बन पाए थे. लेकिन एनडीए सरकार के छह सालों के भीतर ही असम में ढोला सदिया, बोगीबील, सरायघाट समेत कई पुल तैयार हो चुके हैं. इनके अलावा यहां अनेक पुलों पर तेजी से काम चल रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि राशन कार्डों को डिजिटल कर दिया गया है. 'वन नेशन वन राशन कार्ड' से गरीब देश में कहीं से भी राशन खरीद सकते हैं. ऐसी सुविधा डबल इंजन सरकार द्वारा प्रदान की गई है. हालांकि, कांग्रेस के पास न तो 'नेता' है और न ही 'नीति', वे केवल झूठ फैला रहे हैं.
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल : बीजेपी के मंडल अध्यक्ष का मिला शव, दहशत का माहौल
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का मतलब है, विनाश की गारंटी. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है, अस्थिरता, गरीबों से विश्वासघात, चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों को धोखा देना, हिंसा और अलगाववाद, घुसपैठियों को बढ़ावा देना. कांग्रेस के लिए घुसपैठिए ही सब कुछ हैं.