नई दिल्ली : चक्रवात निवार को मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी के साथ चर्चा की और वहां के हालात का जाएजा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान भी किया.
पीएम मोदी ने सीएम पलानीस्वामी से बात करते हुए राज्य के कई हिस्सों में आए चक्रवात और भारी वर्षा को देखते हुए वहां की स्थिति पर चर्चा की और बताया कि बचाव और राहत कार्यों के लिए केंद्रीय टीमों को तमिलनाडु भेजा जा रहा है.
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा देने का एलान किया.
पढ़ें - 26 साल बाद पुरी में आयोजित हुआ भगवान जगन्नाथ का 'नागार्जुन बैशा'
इससे पहले मंगलवार को भी पीएम मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुरक्षा की कामना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया था.