नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे. वह बांग्लादेश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी को लेकर मनाए जाने वाले भव्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
मोदी गोपालगंज जिले के तुंगीपाड़ा में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के स्मारक पर भी जाएंगे. वह उस स्थान पर जाने वाले पहले गणमान्य भारतीय व्यक्ति होंगे.
जानकारी के मुताबिक मोदी के इस यात्रा के दौरान विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिये नयी घोषणाएं भी की जाएंगी.
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार से शुरू होने जा रही दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के दौरान विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिये नयी घोषणाएं भी की जाएंगी.
कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है.
प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे. इनमें दोनों देशों के बीच सहयोग से संबंधित कई समझौते शामिल हैं.