ETV Bharat / bharat

दूसरे चरण से पहले पीएम मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद, कल डालेंगे वोट - पीएम मोदी

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान के लिए पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं. पीएम मोदी कल वोट डालेंगे. इससे पहले रविवार को पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन (हीराबा) से मिलने पहुंचे. पीएम मोदी ने मां का आशीर्वाद लिया.

Prime Minister Narendra Modi
पीएम मोदी
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Dec 4, 2022, 8:03 PM IST

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को अहमदाबाद पहुंचे. अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री अपनी मां हीराबा से मुलाकात के लिए गांधीनगर में उनके आवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. प्रधानमंत्री सोमवार को वोट डालेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर से भाजपा सांसद अमित शाह अहमदाबाद के नारणपुरा में नगर निगम के एक कार्यालय में स्थापित केंद्र में मतदान करेंगे.

एक तस्वीर में पीएम मोदी मां हीराबेन के पैर छूते नजर आ रहे हैं. पीएम ने अपनी मां के पास बैठकर शाम की चाय भी पी. आखिरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से 18 जून को उनके 100वें जन्मदिन पर मिले थे. मोदी ने करीब 45 मिनट अपनी मां के साथ बिताये और गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय 'कमलम’ के लिए रवाना हो गए वहां उनका स्वागत अमित शाह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया.

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (gujarat election) में 5 दिसंबर को मतदान होना है. एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार सुबह अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में एक विद्यालय में स्थापित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

जिलाधिकारी धवल पटेल ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान हाईस्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.'

मोदी रानिप क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता हैं और उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव तथा पहले के अन्य चुनावों में भी यहां अपना वोट डाला था. यह मतदान केंद्र अहमदाबाद शहर की साबरमती विधानसभा के अंतर्गत आता है.

पहले चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ था. जबकि दूसरे चरण में 5 दिसंबर को बाकी बची 93 सीटों पर मतदान होगा.

दूसरे चरण में कुछ महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे जिनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया सीट के साथ ही वीरमगाम सीट जहां से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और गांधीनगर दक्षिण सीट शामिल है जहां से अल्पेश ठाकोर भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

पढ़ें- gujarat election : पीएम मोदी 5 दिसंबर को रानिप के निशान स्कूल में डालेंगे वोट

(इनपुट पीटीआई-भाषा)

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को अहमदाबाद पहुंचे. अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री अपनी मां हीराबा से मुलाकात के लिए गांधीनगर में उनके आवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. प्रधानमंत्री सोमवार को वोट डालेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर से भाजपा सांसद अमित शाह अहमदाबाद के नारणपुरा में नगर निगम के एक कार्यालय में स्थापित केंद्र में मतदान करेंगे.

एक तस्वीर में पीएम मोदी मां हीराबेन के पैर छूते नजर आ रहे हैं. पीएम ने अपनी मां के पास बैठकर शाम की चाय भी पी. आखिरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से 18 जून को उनके 100वें जन्मदिन पर मिले थे. मोदी ने करीब 45 मिनट अपनी मां के साथ बिताये और गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय 'कमलम’ के लिए रवाना हो गए वहां उनका स्वागत अमित शाह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया.

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (gujarat election) में 5 दिसंबर को मतदान होना है. एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार सुबह अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में एक विद्यालय में स्थापित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

जिलाधिकारी धवल पटेल ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान हाईस्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.'

मोदी रानिप क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता हैं और उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव तथा पहले के अन्य चुनावों में भी यहां अपना वोट डाला था. यह मतदान केंद्र अहमदाबाद शहर की साबरमती विधानसभा के अंतर्गत आता है.

पहले चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ था. जबकि दूसरे चरण में 5 दिसंबर को बाकी बची 93 सीटों पर मतदान होगा.

दूसरे चरण में कुछ महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे जिनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया सीट के साथ ही वीरमगाम सीट जहां से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और गांधीनगर दक्षिण सीट शामिल है जहां से अल्पेश ठाकोर भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

पढ़ें- gujarat election : पीएम मोदी 5 दिसंबर को रानिप के निशान स्कूल में डालेंगे वोट

(इनपुट पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 4, 2022, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.