सहारनपुर : दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर मोहंड जंगल में बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत (road accident in sharanpur ) हो गई. इस भिड़ंंत में कई लोग घायल हो गए. प्राइवेट बस से भाजपा के कार्यकर्ता देहरादून प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने (Pm modi raily Dehradun) जा रहे थे.
बता दें कि कार और बस की टक्कर में तीन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार जनपद सहारनपुर के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर थाना बिहारीगढ़ के मोहंड जंगल में देहरादून की ओर से आ रही एक कार और भाजपा की रैली में जा रही एक बस में सीधी टक्कर हो गई. आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए. जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
वहीं सूचना मिलते ही थाना बिहारीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और वैगनआर से तीन लाख नकद और पांच मोबाइल बरामद किए हैं. राहगीरों के अनुसार टक्कर जबरदस्त थी. थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कार सवार दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.