ETV Bharat / bharat

राजस्थान भाजपा की गुटबाजी पर पीएम मोदी का बड़ा संदेश, कहा- हमारी पहचान और शान सिर्फ कमल का फूल - पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश भाजपा में जारी गुटबाजी पर सीधा व साफ संदेश दिया है. पीएम ने कहा कि हम सब की पहचान और शान सिर्फ व सिर्फ कमल का फूल है.

Parivartan Sankalp Mahasabha in Jaipur
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 8:19 PM IST

पीएम मोदी ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. राजस्थान भाजपा में भले ही ऑल इज वेल की बात कही जा रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि अभी भी सब सामान्य नहीं है, जिसकी बानगी सोमवार को पीएम मोदी की सभा में भी देखने को मिली. दरअसल, प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भाषण नहीं होना भी अब चर्चा का विषय बन गया है. साथ ही मंच से पीएम ने संदेश दिया कि भाजपा की पहचान केवल व केवल कमल का फूल है.

हमारी पहचान कमल का फूल : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा में जो कहा जाता है वो किया जाता है. कभी भी हम हवा-हवाई बातें नहीं करते हैं. जहां तक बात स्वयं उनकी है तो उनका पांव हमेशा जमीन पर रहता है और वो हमेशा छोटी-छोटी योजनों के जरिए लोगों को राहत देने का काम करते हैं. पीएम ने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता गरीब, माध्यम वर्ग की स्वास्थ्य सुविधा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश टॉप 3 देशों में शामिल होगा और इसके लिए राजस्थान को भी अग्रणी राज्यों में लाना होगा. पीएम ने कहा कि राजस्थान अग्रणी राज्यों में तब आएगा, जब जयपुर में भी कमल का फूल खिलेगा. वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए पीएम ने कहा कि हमारी पहचान और शान केवल व केवल कमल का फूल है.

इसे भी पढ़ें - Narendra Modi In Rajasthan: प्रधानमंत्री का कांग्रेस पर बड़ा प्रहार, कहा- महिला आरक्षण और सनातन को मिटाने के लिए बनाया घमंडिया गठबंधन

पूर्व सीएम ने क्यों नहीं दिया भाषण? : प्रधानमंत्री की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भाषण नहीं होना भी कार्यकर्ताओं में खास चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल पर आने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा सहित कई नेताओं के भाषण कराए गए, लेकिन तब वहां पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर मौजूद नहीं थीं.

ऐसे में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे तब राजे भी मंच पर दिखाई दीं, लेकिन मोदी के आने के बाद केवल प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ही भाषण देते नजर आए. उसके बाद पीएम मंच पर आ गए. ऐसे में अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा इस बात की हो रही है, आखिर क्यों पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को पार्टी साइड करने की कोशिश कर रही है.

पीएम मोदी ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. राजस्थान भाजपा में भले ही ऑल इज वेल की बात कही जा रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि अभी भी सब सामान्य नहीं है, जिसकी बानगी सोमवार को पीएम मोदी की सभा में भी देखने को मिली. दरअसल, प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भाषण नहीं होना भी अब चर्चा का विषय बन गया है. साथ ही मंच से पीएम ने संदेश दिया कि भाजपा की पहचान केवल व केवल कमल का फूल है.

हमारी पहचान कमल का फूल : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा में जो कहा जाता है वो किया जाता है. कभी भी हम हवा-हवाई बातें नहीं करते हैं. जहां तक बात स्वयं उनकी है तो उनका पांव हमेशा जमीन पर रहता है और वो हमेशा छोटी-छोटी योजनों के जरिए लोगों को राहत देने का काम करते हैं. पीएम ने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता गरीब, माध्यम वर्ग की स्वास्थ्य सुविधा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश टॉप 3 देशों में शामिल होगा और इसके लिए राजस्थान को भी अग्रणी राज्यों में लाना होगा. पीएम ने कहा कि राजस्थान अग्रणी राज्यों में तब आएगा, जब जयपुर में भी कमल का फूल खिलेगा. वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए पीएम ने कहा कि हमारी पहचान और शान केवल व केवल कमल का फूल है.

इसे भी पढ़ें - Narendra Modi In Rajasthan: प्रधानमंत्री का कांग्रेस पर बड़ा प्रहार, कहा- महिला आरक्षण और सनातन को मिटाने के लिए बनाया घमंडिया गठबंधन

पूर्व सीएम ने क्यों नहीं दिया भाषण? : प्रधानमंत्री की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भाषण नहीं होना भी कार्यकर्ताओं में खास चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल पर आने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा सहित कई नेताओं के भाषण कराए गए, लेकिन तब वहां पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर मौजूद नहीं थीं.

ऐसे में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे तब राजे भी मंच पर दिखाई दीं, लेकिन मोदी के आने के बाद केवल प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ही भाषण देते नजर आए. उसके बाद पीएम मंच पर आ गए. ऐसे में अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा इस बात की हो रही है, आखिर क्यों पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को पार्टी साइड करने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.