नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि सभी के प्रयासों से यह भाषा वैश्विक मंच पर लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, आप सभी को हिंदी दिवस की ढेरों बधाई हो.
हिंदी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है.यह आप सबके प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिंदी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है. बता दें कि हिंदी को 14 सितंबर 1949 को राजभाषा का दर्जा दिया गया था लिहाज़ा इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है.
इसे भी पढे़ं-अलीगढ़ में पीएम मोदी ने रखी राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी की आधारशिला, कल्याण सिंह को किया याद
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को देशवासियों को ‘हिन्दी दिवस’ की शुभकामनाएं दी. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया हिन्दी दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों एवं हिन्दी भाषा के विकास में अपना योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
(पीटीआई-भाषा)