ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने अचानक नए संसद भवन का किया निरीक्षण, मजदूरों से की बात - PM Modi visit New Parliament Building

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने एक बार इसका औचक निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.

Etv BharatPM Modi makes surprise visit to New Parliament Building
Etv Bharatपीएम मोदी ने नए संसद भवन का औचक दौरा किया
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 7:21 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं नए संसद भवन पहुंचकर निर्माण कार्यों की जानकारी लेते रहते हैं. इसी सिलसिले में वह गुरुवार को नए संसद भवन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. पीएम मोदी यहां एक घंटे से अधिक समय तक रहे और इस दौरान यहां की सुविधाओं के बारे में जाना. इस बीच उन्होंने निर्माण कार्यों की बारीकी से जानने की कोशिश की. वहां काम पर जुटे मजदूरों से बातचीत की. पीएम मोदी ने संसद के दोनों सदनों में सुविधाओं के बारे में जाना. बता दें कि इससे पहले जुलाई में पीएम मोदी ने नए संसद भवन का दौरा किया था. इस बीच उन्होंने राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया था.

पीएम मोदी नए संसद भवन का निरीक्षण करते हुए
पीएम मोदी नए संसद भवन का निरीक्षण करते हुए

नया संसद भवन मौजूदा संसद के काफी करीब है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट भारत सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसमें देश के सभी मंत्रालयों का समावेश किया जाएगा. इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है ताकि काम के दौरान किसी को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसे भारत सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है.

नए संसद भवन
नए संसद भवन

ये भी पढ़ें- नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का गवाह बनेगा: पीएम मोदी

इसमें देश का भविष्य आकार लेगा. वर्तमान में स्थापित संसद भवन 100 साल से अधिक पुराना है. नए संसद भवन का निर्माण 21वीं सदी की जरूरत के हिसाब से तैयार किया जा रहा है. इसमें आने वाले समय का भी ख्याल रखा जा रहा है. इसके निर्माण में आधुनिकता और पर्यावरण दोनों का ख्याल रखा गया है. नए संसद भवन में पारंपरिक रूपों और तत्वों में निहित आंतरिक और बाहरी सजावट के निर्माण के लिए लकड़ी के ढांचों का व्यापक उपयोग होगा. इसमें उत्तर प्रदेश के भदोही के हाथ से बुने कालीन भी होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन में

(एएनआई)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं नए संसद भवन पहुंचकर निर्माण कार्यों की जानकारी लेते रहते हैं. इसी सिलसिले में वह गुरुवार को नए संसद भवन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. पीएम मोदी यहां एक घंटे से अधिक समय तक रहे और इस दौरान यहां की सुविधाओं के बारे में जाना. इस बीच उन्होंने निर्माण कार्यों की बारीकी से जानने की कोशिश की. वहां काम पर जुटे मजदूरों से बातचीत की. पीएम मोदी ने संसद के दोनों सदनों में सुविधाओं के बारे में जाना. बता दें कि इससे पहले जुलाई में पीएम मोदी ने नए संसद भवन का दौरा किया था. इस बीच उन्होंने राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया था.

पीएम मोदी नए संसद भवन का निरीक्षण करते हुए
पीएम मोदी नए संसद भवन का निरीक्षण करते हुए

नया संसद भवन मौजूदा संसद के काफी करीब है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट भारत सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसमें देश के सभी मंत्रालयों का समावेश किया जाएगा. इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है ताकि काम के दौरान किसी को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसे भारत सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है.

नए संसद भवन
नए संसद भवन

ये भी पढ़ें- नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का गवाह बनेगा: पीएम मोदी

इसमें देश का भविष्य आकार लेगा. वर्तमान में स्थापित संसद भवन 100 साल से अधिक पुराना है. नए संसद भवन का निर्माण 21वीं सदी की जरूरत के हिसाब से तैयार किया जा रहा है. इसमें आने वाले समय का भी ख्याल रखा जा रहा है. इसके निर्माण में आधुनिकता और पर्यावरण दोनों का ख्याल रखा गया है. नए संसद भवन में पारंपरिक रूपों और तत्वों में निहित आंतरिक और बाहरी सजावट के निर्माण के लिए लकड़ी के ढांचों का व्यापक उपयोग होगा. इसमें उत्तर प्रदेश के भदोही के हाथ से बुने कालीन भी होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन में

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.