अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात दौरे पर जा सकते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री कोरोना की वैक्सीन बना रही भारतीय दवा कंपनी जायडस कैडिला के प्लांट का भी दौरा कर सकते हैं. संभावना ऐसी जताई जा रही है कि इस दौरान वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन का नाम ZyCoV-D है. बता दें कि जायडस कैडिला भारत की दूसरी फार्मा कंपनी है, जिसे डीसीजीए (Drugs Controller General of India) से वैक्सीन तैयार करने की अनुमति मिली है. पहली कंपनी भारत बायोटेक है, जो कोवैक्सीन( COVAXIN) पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- श्रीनगर : सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद
इससे पहले जायडस कैडिला के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने कहा था कि पहले चरण में वैक्सीन की सुरक्षा की जांच की गई है. डोज देने के बाद सभी सब्जेक्ट को सात दिनों तक 24 घंटे मेडिकल निगरानी में रखा गया था.
उन्होंने कहा था कि किसी भी सब्जेक्ट को कोई समस्या नहीं हुई और यह प्रयोग बेहद सफल रहा. दूसरे चरण में सेफ्टी के साथ-साथ इम्युनिटी की जांच की जा रही है. इस चरण में पता चलेगा की क्या वैक्सीन एंटीबॉडी और इम्युनिटी तैयार कर पा रही है या नहीं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पूरी दुनिया में बचाव के लिए वैक्सीन की खोज की जा रही है