अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने रविवार को अहमदाबाद प्रबंधन संघ (एएमए) में जापानी जेन गार्डन ( Japanese Zen garden ) और कैजान अकादमी ( Kaizen academy ) का डिजिटल रूप से उद्घाटन किया.
जेन गार्डन और कैजान अकादमी का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान भारत और जापान के बीच साझेदारी वैश्विक स्थिरता और समृद्धि के लिए अधिक प्रासंगिक.
बता दें कि एक विज्ञप्ति में कहा गया था कि एएमए स्थित जेन-कैजान का मकसद जापानी कला, संस्कृति, प्राकृतिक छटा और वास्तुशिल्प के विभिन्न तत्वों को दर्शाना है.
इसमें कहा गया है यह एएमए स्थित जापान सूचना एवं अध्ययन केंद्र तथा भारत-जापान मैत्री संघ (आईजेएफए), गुजरात का संयुक्त प्रयास है जिसे जापान के हयोगो इंटरनेशनल एसोसिएशन (एचआईए) का समर्थन प्राप्त है.