कोच्चि: केरल के लोगों को आज बड़ी सौगात मिलने गई है. देश की पहली वाटर मेट्रो का परिचालन यहां से शुरू किया गया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बहुप्रतिक्षित योजना को हरी झंडी दिखाई. शुरुआत में इसकी सेवाएं सीमित होगीं, लेकिन धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जाएगा. जल संसाधन उपलब्ध होने के कारण यह सेवा सस्ती और सुगम होगी. जानकारी के अनुसार शुरुआत में वाटर मेट्रो को दो रूटों पर चलाया जाएगा.
इस सेवा पूर्ण रूप से शुरू होने पर कोच्चि के आसपास 10 द्वीपों को जोड़ा जा सकेगा. जिससे इनके बीच कनेक्टिविटी आसान और निर्बाध होगी. यह मेट्रो बैटरी द्वारा संचालित है. इसे पर्यावरण के अनुकूल माया गया है. इसे हाइब्रिड नौकाओं के रूप में भी जाना जाता है. केरल के विकास में यह यह एक गेम-चेंजिंग ट्रांसपोर्ट सिस्टम साबित होगा. इसका प्रमुख कारण यह है कि कोच्चि कई द्वीपों से घिरा हुआ है. उनमें से 10 द्वीप बहुत महत्वपूर्ण और घनी आबादी वाले हैं.
कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'यह मेट्रो भूपरिवहन का अच्छा विकल्प है. यह टिकाऊ, नियमित और शानदार परिवहन व्यवस्था है जो बहुत सस्ती कीमत पर मिल जाएगी.' अधिकारियों के अनुसार, पीएम मोदी सरकार ने बुनियादी ढाँचा और कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक अलग और ठोक विकल्प पर जोर दिया है.
ये भी पढ़ें- PM Modi In Kerala : पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल में पादरियों के साथ की बैठक
इसका प्रमुख उदाहरण इस मेट्रो कनेक्टिविटी के विस्तार के रूप में देखा जा सकता है. पीएम मोदी केरल के दौरे पर हैं. वह 3200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड और वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं की नींव रखेंगे. इससे पहले 24 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे प्रधानमंत्री ने सोमवार को कोच्चि में मेगा रोड शो किया था. इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. रोड शो के दौरान लोगों का उत्साह देखने वाला था.