ETV Bharat / bharat

India's First Water Metro: पीएम मोदी ने देश की पहली कोच्चि वाटर मेट्रो का उद्घाटन किया - कोच्चि वाटर मेट्रो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के कोच्चि में देश की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन किया. वह दो दिवसीय केरल दौरे पर हैं.

water metro kochiPM Modi inaugurated Indias first water metro in kochi kerala Today
దేశంలోనే తొలిసారిగా కొత్త మెట్రో వ్యవస్థ అందుబాటులోకి వచ్చింది. నీటిపై నడిచే ఈ మెట్రో సర్వీస్‌ను.. కేరళలో భారత ప్రధాని నరేంద్ర మోదీ దీన్ని ప్రారభించారు. కోచి వాటర్ మెట్రో పేరుతో నిర్మాణమైన.. ఈ మెట్రో సర్వీస్‌ను మోదీ.. మంగళవారం జాతికి అంకితం చేశారు. ఈ వాటర్‌ మెట్రో సర్వీస్‌తో కోచి పరిసర ప్రాంతాల్లో పర్యాటక రంగానికి మరింత ఊతం లభిస్తుందని కేరళ ప్రభుత్వం అభిప్రాయపడుతోంది. దశల వారీగా ఈ సర్వీసుల సంఖ్య పెంచనున్నట్లు ముఖ్యమంత్రి విజయన్‌ వెల్లడించారు. కాగా ప్రస్తుతం రోజుకు 12 గంటల పాటు ఈ మెట్రో సర్వీసులు అందుబాటులో ఉంటాయని అధికారులు తెలిపారు. 1,136.83 కోట్ల రూపాయల వ్యయంతో ఈ వాటర్ మెట్రో ప్రాజెక్ట్‌ను నిర్మించారు. జర్మనీకి చెందిన ఫండింగ్ సంస్థ కేఎఫ్‌డబ్ల్యూ, కేరళ రాష్ట్ర ప్రభుత్వం సంయుక్తంగా ఈ ప్రాజెక్ట్‌ను చేపట్టాయి. దీన్ని మఖ్యమంత్రి పినరయ విజయన్.. కేరళ రాష్ట్రం కలల ప్రాజెక్ట్​గా అభివర్ణించారు. దీని నిర్వహణ బాధ్యతలను కోచి మెట్రో రైల్‌ లిమిటెడ్‌ చూసుకుంటుంది.
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 9:46 AM IST

Updated : Apr 26, 2023, 11:19 AM IST

कोच्चि: केरल के लोगों को आज बड़ी सौगात मिलने गई है. देश की पहली वाटर मेट्रो का परिचालन यहां से शुरू किया गया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बहुप्रतिक्षित योजना को हरी झंडी दिखाई. शुरुआत में इसकी सेवाएं सीमित होगीं, लेकिन धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जाएगा. जल संसाधन उपलब्ध होने के कारण यह सेवा सस्ती और सुगम होगी. जानकारी के अनुसार शुरुआत में वाटर मेट्रो को दो रूटों पर चलाया जाएगा.

कोच्चि वाटर मेट्रो
कोच्चि वाटर मेट्रो

इस सेवा पूर्ण रूप से शुरू होने पर कोच्चि के आसपास 10 द्वीपों को जोड़ा जा सकेगा. जिससे इनके बीच कनेक्टिविटी आसान और निर्बाध होगी. यह मेट्रो बैटरी द्वारा संचालित है. इसे पर्यावरण के अनुकूल माया गया है. इसे हाइब्रिड नौकाओं के रूप में भी जाना जाता है. केरल के विकास में यह यह एक गेम-चेंजिंग ट्रांसपोर्ट सिस्टम साबित होगा. इसका प्रमुख कारण यह है कि कोच्चि कई द्वीपों से घिरा हुआ है. उनमें से 10 द्वीप बहुत महत्वपूर्ण और घनी आबादी वाले हैं.

देश का पहला वाटर मेट्रो
देश का पहला वाटर मेट्रो

कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'यह मेट्रो भूपरिवहन का अच्छा विकल्प है. यह टिकाऊ, नियमित और शानदार परिवहन व्यवस्था है जो बहुत सस्ती कीमत पर मिल जाएगी.' अधिकारियों के अनुसार, पीएम मोदी सरकार ने बुनियादी ढाँचा और कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक अलग और ठोक विकल्प पर जोर दिया है.

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़ें- PM Modi In Kerala : पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल में पादरियों के साथ की बैठक

इसका प्रमुख उदाहरण इस मेट्रो कनेक्टिविटी के विस्तार के रूप में देखा जा सकता है. पीएम मोदी केरल के दौरे पर हैं. वह 3200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड और वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं की नींव रखेंगे. इससे पहले 24 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे प्रधानमंत्री ने सोमवार को कोच्चि में मेगा रोड शो किया था. इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. रोड शो के दौरान लोगों का उत्साह देखने वाला था.

कोच्चि: केरल के लोगों को आज बड़ी सौगात मिलने गई है. देश की पहली वाटर मेट्रो का परिचालन यहां से शुरू किया गया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बहुप्रतिक्षित योजना को हरी झंडी दिखाई. शुरुआत में इसकी सेवाएं सीमित होगीं, लेकिन धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जाएगा. जल संसाधन उपलब्ध होने के कारण यह सेवा सस्ती और सुगम होगी. जानकारी के अनुसार शुरुआत में वाटर मेट्रो को दो रूटों पर चलाया जाएगा.

कोच्चि वाटर मेट्रो
कोच्चि वाटर मेट्रो

इस सेवा पूर्ण रूप से शुरू होने पर कोच्चि के आसपास 10 द्वीपों को जोड़ा जा सकेगा. जिससे इनके बीच कनेक्टिविटी आसान और निर्बाध होगी. यह मेट्रो बैटरी द्वारा संचालित है. इसे पर्यावरण के अनुकूल माया गया है. इसे हाइब्रिड नौकाओं के रूप में भी जाना जाता है. केरल के विकास में यह यह एक गेम-चेंजिंग ट्रांसपोर्ट सिस्टम साबित होगा. इसका प्रमुख कारण यह है कि कोच्चि कई द्वीपों से घिरा हुआ है. उनमें से 10 द्वीप बहुत महत्वपूर्ण और घनी आबादी वाले हैं.

देश का पहला वाटर मेट्रो
देश का पहला वाटर मेट्रो

कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'यह मेट्रो भूपरिवहन का अच्छा विकल्प है. यह टिकाऊ, नियमित और शानदार परिवहन व्यवस्था है जो बहुत सस्ती कीमत पर मिल जाएगी.' अधिकारियों के अनुसार, पीएम मोदी सरकार ने बुनियादी ढाँचा और कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक अलग और ठोक विकल्प पर जोर दिया है.

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़ें- PM Modi In Kerala : पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल में पादरियों के साथ की बैठक

इसका प्रमुख उदाहरण इस मेट्रो कनेक्टिविटी के विस्तार के रूप में देखा जा सकता है. पीएम मोदी केरल के दौरे पर हैं. वह 3200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड और वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं की नींव रखेंगे. इससे पहले 24 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे प्रधानमंत्री ने सोमवार को कोच्चि में मेगा रोड शो किया था. इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. रोड शो के दौरान लोगों का उत्साह देखने वाला था.

Last Updated : Apr 26, 2023, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.