ग्वालियर। पीएम नरेन्द्र मोदी ने ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "जिनको किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी पूजता है. पीएम मोदी ने दिव्यांग किसान दलित आदिवासियों का जिक्र करते हुए कहा कि ये मोदी सरकार है, जिन्होंने इन वर्गों की चिंता की. पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसियों का एक ही काम है, हर चीज से नफरत. ये भारत के विकास से नफरत करते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने स्वच्छता के जरिए भी कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधा.
पीएम ने कहा पूरे देश में कहीं कोई कांग्रेसी नेता स्वच्छता का संदेश देता नजर आया. उन्होंने कहा कि जात पात के नाम पर समाज को वो बांटते थे. वो आज भी यही काम करते हैं. घोर पाप कर रहे हैं. इन विकास विरोधियों से सावधान रहना है. मोदी ने एमपी को देश का टॉप थ्री राज्य बनाने की गारंटी दी. उन्होंने कहा कि अगले कार्यकाल में दुनिया की टॉप तीन इकॉनोमी में हिंदुस्तान का नाम होगा.
60 साल में कुछ नहीं कर पाए कांग्रेसी: आठ दिन के भीतर दूसरी बार एमपी आए पीएम मोदी ने कांग्रेस फिर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "मोदी ने गारंटी दी है कि अगले कार्यकाल में भारत दुनिया की टॉप तीन इकॉनामी में एक नाम हिंदुस्तान का होगा. इसे भी सत्ता भूखे कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. विकास विरोधी लोगों को देश ने 6 दशक दिये थे. 60 साल कोई कम समय नहीं होता. 9 साल में इतना हो सकता था तो 60 साल में कितना हो सकता था. उनके पास भी मौका था, पर वो नहीं कर पाए. वो तब भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे, आज भी वहीं खेल खेल रहे हैं. कुछ लोगों को कुर्सी के सिवा कुछ नजर नहीं आता.
-
आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिख रहा है लेकिन जो राजनीति में उलझे हैं, उन्हें दुनिया में बजता भारत का डंका अच्छा नहीं लगता।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#विकास_की_सौगात_मोदी_के_साथ pic.twitter.com/FC8F0uqfJL
">आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिख रहा है लेकिन जो राजनीति में उलझे हैं, उन्हें दुनिया में बजता भारत का डंका अच्छा नहीं लगता।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 2, 2023
- प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#विकास_की_सौगात_मोदी_के_साथ pic.twitter.com/FC8F0uqfJLआज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिख रहा है लेकिन जो राजनीति में उलझे हैं, उन्हें दुनिया में बजता भारत का डंका अच्छा नहीं लगता।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 2, 2023
- प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#विकास_की_सौगात_मोदी_के_साथ pic.twitter.com/FC8F0uqfJL
कांग्रेसियों को विकास से नफरत: पीएम ने कहा कुछ लोगों को देश की प्रगति और विकास से नफरत है. वो तब भी जात-पात के नाम पर समाज को बांटते थे. आज भी यही पाप कर रहे हैं. पीएम ने कहा वो तब भी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे रहते थे. आज तो एक से बढ़कर एक घोर भ्रष्टाचारी हो गए हैं. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों की भावनाओं से खिलवाड़ किया. जिनके पास सोच नहीं वह विकास नहीं कर सकते. कांग्रेस पहले भी सिर्फ एक परिवार का गौरव गान करते थे, आज भी वही कर रहे हैं. ये केवल अपना भविष्य देखते हैं. इसलिए उनको देश का गौरव गान पसंद नहीं आता.
यहां पढ़ें... |
-
आज मध्य प्रदेश का भरोसा डबल इंजन सरकार पर है, डबल इंजन यानी एमपी का डबल विकास।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश को टॉप 3 राज्य में ले जाने का है।
- प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#विकास_की_सौगात_मोदी_के_साथ pic.twitter.com/oItKAruNrp
">आज मध्य प्रदेश का भरोसा डबल इंजन सरकार पर है, डबल इंजन यानी एमपी का डबल विकास।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 2, 2023
हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश को टॉप 3 राज्य में ले जाने का है।
- प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#विकास_की_सौगात_मोदी_के_साथ pic.twitter.com/oItKAruNrpआज मध्य प्रदेश का भरोसा डबल इंजन सरकार पर है, डबल इंजन यानी एमपी का डबल विकास।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 2, 2023
हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश को टॉप 3 राज्य में ले जाने का है।
- प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#विकास_की_सौगात_मोदी_के_साथ pic.twitter.com/oItKAruNrp
जिनको कोई नहीं पूछता उनको मोदी पूजता है: पीएम मोदी ने कहा कि जिनको किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी पूछता और पूजता है. 2014 से पहले दिव्यांग शब्द किसी ने नहीं सुना था. जो शारीरिक रुप से चुनौती से घिरे रहते थे. ये हमारी सरकार ने दिव्यांग जनों की चिंता की. उनके लिए आधुनिक उपकरण मुहैया कराए. पीएम मोदी ने खास तौर पर ग्वालियर का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया के अंदर दिव्यांगजनों के खेल की की चर्चा होगी. ग्वालियर का नाम रोशन होने वाला है, यह लिख लेना. वहीं किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि जिनको किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी पूछता है. उन्होंने खास तौर पर छोटे किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने छोटे किसानों के मोटे अनाज को श्री अन्न की पहचान दी. दुनिया भरके बाजार में इसे पहुंचाया.
एमपी को देश में टॉप-3 में ले जाने का लक्ष्य: इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में जो विकास कार्य हो रहे हैं, वह डबल इंजन की सरकार का परिणाम है. एमपी की जनता का डबल इंजन की सरकार पर भरोसा है. हमारी सरकार ने एमपी को बीमारू राज्यों से देश के टॉप-10 राज्यों में लेकर आई. अब हमारा लक्ष्य है कि एमपी को देश के टॉप-3 राज्यों में ले जाएं. ऐसा हम आपके वोट से ही कर सकते हैं. प्रधानंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आपका एक वोट मध्य प्रदेश को टॉप-3 में पहुंचाएगा.