ETV Bharat / bharat

'चिंतन शिविर' में PM मोदी के सामने दो मंत्रियों ने दिया प्रेजेंटेशन - PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. दो मंत्रियों ने शासन और नीति निर्माण पर केंद्रित प्रस्तुति दी. पिछली बैठक 28 सितंबर को हुई थी.

PM मोदी
PM मोदी
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 8:42 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें दो मंत्रियों ने शासन और नीति निर्माण पर केंद्रित प्रस्तुति दी.

मंत्रियों को शासन संबंधी मुद्दों की बेहतर समझ प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक को 'चिंतन शिविर' कहा गया है जो इस श्रृंखला की तीसरी बैठक थी. बैठक की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि प्रस्तुतिकरण में नीति निर्माण की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के तरीकों को रेखांकित किया गया.

उन्होंने कहा कि ये बैठकें या 'चिंतन शिविर' केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल नये मंत्रियों के लिए 'ओरियंटेशन' कार्यक्रम की तरह भी हैं. पिछली बैठक 28 सितंबर को हुई थी जिसमें केंद्रीय मंत्रियों गजेंद्र सिंह शेखावत तथा पीयूष गोयल ने परियोजनाओं के क्रियान्वयन, नीतियों और सरकार की घोषणाओं पर केंद्रित प्रस्तुतिकरण दी थी.

पढ़ें- मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस पर फोकस होना चाहिए- पीएम मोदी

इससे पहले 14 सितंबर को हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्य क्षमता और समय प्रबंधन आदि पर प्रस्तुतिकरण दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें दो मंत्रियों ने शासन और नीति निर्माण पर केंद्रित प्रस्तुति दी.

मंत्रियों को शासन संबंधी मुद्दों की बेहतर समझ प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक को 'चिंतन शिविर' कहा गया है जो इस श्रृंखला की तीसरी बैठक थी. बैठक की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि प्रस्तुतिकरण में नीति निर्माण की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के तरीकों को रेखांकित किया गया.

उन्होंने कहा कि ये बैठकें या 'चिंतन शिविर' केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल नये मंत्रियों के लिए 'ओरियंटेशन' कार्यक्रम की तरह भी हैं. पिछली बैठक 28 सितंबर को हुई थी जिसमें केंद्रीय मंत्रियों गजेंद्र सिंह शेखावत तथा पीयूष गोयल ने परियोजनाओं के क्रियान्वयन, नीतियों और सरकार की घोषणाओं पर केंद्रित प्रस्तुतिकरण दी थी.

पढ़ें- मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस पर फोकस होना चाहिए- पीएम मोदी

इससे पहले 14 सितंबर को हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्य क्षमता और समय प्रबंधन आदि पर प्रस्तुतिकरण दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.