ETV Bharat / bharat

MP: धनतेरस पर PM मोदी की प्रदेशवासियों को सौगात, 4.5 लाख परिवारों को सौंपी नए घर की चाबी, CM ने कांग्रेस पर कसा तंज

धनतेरस पर पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को सौगात देते हुए 4.5 लाख परिवारों को घरों की चाबी सौंपी है, उनका गृह प्रवेश करवाया है. ये कार्यक्रम पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सतना में कर रहे थे. इसमें सीएम शिवराज भी मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कमलनाथ ने गरीबों का गला काटा है. (cm shivraj said kamalnath slit throat of poor)

pm modi gift mp state people
PM मोदी की प्रदेशवासियों को सौगात
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 9:14 PM IST

सतना। धनतेरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के साढ़े चार लाख हितग्राहियों को आवास का तोहफा दिया है. शनिवार को पीएम मोदी ने 4.5 लाख परिवारों को नए घर में गृह प्रवेश करवाया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश के 75 हजार युवाओं को रोजगार का तोहफा भी दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने इन लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भी शामिल हुए, जहां उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ये वही कमलनाथ हैं जिसने गरीबों का गला काटा है. (cm shivraj said kamalnath slit throat of poor)

सीएम शिवराज का कांग्रेस पर वार: प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सतना में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 4.5 लाख लाभार्थियों के 'गृह प्रवेशम्' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का आयोजन बीटीआई ग्राउंड में किया गया. जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी मंत्री मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के दौरान मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है.

PM मोदी की प्रदेशवासियों को सौगात

पीएम ग्रामीण आवास का हितग्राहियों को मिला लाभ: मध्यप्रदेश में चार लाख 51 हजार पीएम ग्रामीण आवास हितग्राहियों को धनतेरस के शुभ अवसर पर सौगात मिली है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, 'मैं मध्य प्रदेश की उन लाखों बहनों को विशेष बधाई देता हूं जो आप अपने घर की मालकिन बनीं हैं और लाखों रुपए से बने घर ने आपको लखपति बना दिया है. ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि पिछले 8 वर्षों में हम पीएम आवास योजना के तहत 3.5 करोड़ गरीब परिवारों का सबसे बड़ा सपना पूरा कर पाए हैं. हमारी सरकार हर गरीब को अपनी पक्की छत देने के लिए दिन रात काम कर रही है, इसलिए आज इतनी बड़ी संख्या में घर बन रहे हैं.' मध्यप्रदेश में भी पीएम आवास योजना के तहत करीब 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं. करीब 10 लाख घरों पर काम चल रहा है. (pm modi gift mp state people on dhanteras)

pm modi gift mp state people
PM मोदी की प्रदेशवासियों को सौगात

गरीबों को मिला आवास: कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री आवास योजना देश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने का एक बड़ा माध्यम बन गई है. पहले की सरकारों ने गरीबी हटाओ के वादे और दावे किए थे. यह केवल एक राजनीतिक नौटंकी थी. कई करदाता मुझे स्वतंत्र रूप से लिख रहे हैं. मुझे खुशी है कि समाज के एक बड़े वर्ग ने देश को मुफ्त में मुक्त करने का संकल्प लिया है.सरकारी योजना के तहत पहले घर मिलने के बाद भी गरीबों को शौचालय और बिजली जैसी सुविधाएं लेने के लिए इधर-उधर भागना पड़ता था, लेकिन अब पीएमएवाई के तहत बने घरों में बिजली, पानी का कनेक्शन, शौचालय और गैस कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.'

MP News: धनतेरस पर PM मोदी दे रहे प्रदेशवासियों को 'गृह प्रवेश' की सौगात, लाभार्थियों को मिलेंगे घर

गरीबी को हटाने के लिए गरीबों के लिए सुविधाओं में सुधार: प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा उठाए गए किसान हितैषी उपायों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि सरकार युद्ध की स्थिति के कारण देश में किसानों को 300 रुपये से कम कीमत पर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 2,000 रुपये की कीमत का यूरिया बैग उपलब्ध करा रही है. सेनापति चाहे कितना भी सैनिकों का मनोबल बढ़ा ले, वे बुनियादी सुविधाओं के बिना युद्ध नहीं जीत सकते. यही कारण है कि हमने गरीबी को हटाने के लिए गरीबों के लिए सुविधाओं में सुधार किया है. मोदी ने आगे कहा कि भाई-भतीजावाद अब गरीब समर्थक योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रभावित नहीं करता है.

कमलनाथ ने गरीबों का काटा गला: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि, 'कमलनाथ ने आवास योजना के गरीबों के पैसे बंद कर दिए थे, लेकिन यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है गरीबों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने देगी. इसके अलावा चीनी सामान का विरोध करते हुए सीएम ने मंच से कहा कि पटाखा चीन बनाए और जलाएं हम यह नहीं चलेगा. हम स्वदेशी अपनाएं और स्वदेशी चीजें खरीदेंगे ताकि हमारे देश की आमदनी हमारे देश में ही रहे. इसके अलावा मेडिकल में हिंदी पढ़ाई की सौगात पर कहा कि हमने कांग्रेस सरकार की इंग्लिश की भाषा के साम्राज्य को समाप्त कर दिया हैं, और मेडिकल की पढ़ाई अपनी मातृभाषा हिंदी में शुरू करवा देंगे.' (pm awas yojana griha pravesh) (cm shivraj slams congress)

सतना। धनतेरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के साढ़े चार लाख हितग्राहियों को आवास का तोहफा दिया है. शनिवार को पीएम मोदी ने 4.5 लाख परिवारों को नए घर में गृह प्रवेश करवाया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश के 75 हजार युवाओं को रोजगार का तोहफा भी दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने इन लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भी शामिल हुए, जहां उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ये वही कमलनाथ हैं जिसने गरीबों का गला काटा है. (cm shivraj said kamalnath slit throat of poor)

सीएम शिवराज का कांग्रेस पर वार: प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सतना में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 4.5 लाख लाभार्थियों के 'गृह प्रवेशम्' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का आयोजन बीटीआई ग्राउंड में किया गया. जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी मंत्री मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के दौरान मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है.

PM मोदी की प्रदेशवासियों को सौगात

पीएम ग्रामीण आवास का हितग्राहियों को मिला लाभ: मध्यप्रदेश में चार लाख 51 हजार पीएम ग्रामीण आवास हितग्राहियों को धनतेरस के शुभ अवसर पर सौगात मिली है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, 'मैं मध्य प्रदेश की उन लाखों बहनों को विशेष बधाई देता हूं जो आप अपने घर की मालकिन बनीं हैं और लाखों रुपए से बने घर ने आपको लखपति बना दिया है. ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि पिछले 8 वर्षों में हम पीएम आवास योजना के तहत 3.5 करोड़ गरीब परिवारों का सबसे बड़ा सपना पूरा कर पाए हैं. हमारी सरकार हर गरीब को अपनी पक्की छत देने के लिए दिन रात काम कर रही है, इसलिए आज इतनी बड़ी संख्या में घर बन रहे हैं.' मध्यप्रदेश में भी पीएम आवास योजना के तहत करीब 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं. करीब 10 लाख घरों पर काम चल रहा है. (pm modi gift mp state people on dhanteras)

pm modi gift mp state people
PM मोदी की प्रदेशवासियों को सौगात

गरीबों को मिला आवास: कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री आवास योजना देश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने का एक बड़ा माध्यम बन गई है. पहले की सरकारों ने गरीबी हटाओ के वादे और दावे किए थे. यह केवल एक राजनीतिक नौटंकी थी. कई करदाता मुझे स्वतंत्र रूप से लिख रहे हैं. मुझे खुशी है कि समाज के एक बड़े वर्ग ने देश को मुफ्त में मुक्त करने का संकल्प लिया है.सरकारी योजना के तहत पहले घर मिलने के बाद भी गरीबों को शौचालय और बिजली जैसी सुविधाएं लेने के लिए इधर-उधर भागना पड़ता था, लेकिन अब पीएमएवाई के तहत बने घरों में बिजली, पानी का कनेक्शन, शौचालय और गैस कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.'

MP News: धनतेरस पर PM मोदी दे रहे प्रदेशवासियों को 'गृह प्रवेश' की सौगात, लाभार्थियों को मिलेंगे घर

गरीबी को हटाने के लिए गरीबों के लिए सुविधाओं में सुधार: प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा उठाए गए किसान हितैषी उपायों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि सरकार युद्ध की स्थिति के कारण देश में किसानों को 300 रुपये से कम कीमत पर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 2,000 रुपये की कीमत का यूरिया बैग उपलब्ध करा रही है. सेनापति चाहे कितना भी सैनिकों का मनोबल बढ़ा ले, वे बुनियादी सुविधाओं के बिना युद्ध नहीं जीत सकते. यही कारण है कि हमने गरीबी को हटाने के लिए गरीबों के लिए सुविधाओं में सुधार किया है. मोदी ने आगे कहा कि भाई-भतीजावाद अब गरीब समर्थक योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रभावित नहीं करता है.

कमलनाथ ने गरीबों का काटा गला: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि, 'कमलनाथ ने आवास योजना के गरीबों के पैसे बंद कर दिए थे, लेकिन यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है गरीबों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने देगी. इसके अलावा चीनी सामान का विरोध करते हुए सीएम ने मंच से कहा कि पटाखा चीन बनाए और जलाएं हम यह नहीं चलेगा. हम स्वदेशी अपनाएं और स्वदेशी चीजें खरीदेंगे ताकि हमारे देश की आमदनी हमारे देश में ही रहे. इसके अलावा मेडिकल में हिंदी पढ़ाई की सौगात पर कहा कि हमने कांग्रेस सरकार की इंग्लिश की भाषा के साम्राज्य को समाप्त कर दिया हैं, और मेडिकल की पढ़ाई अपनी मातृभाषा हिंदी में शुरू करवा देंगे.' (pm awas yojana griha pravesh) (cm shivraj slams congress)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.