ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार के मंत्रियों को 15 अगस्त तक दिल्ली में रहने के निर्देश ! - RCP Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के विस्तार के बाद कुल 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इसके बाद आज कई मंत्रियों ने नए मंत्रालय में अपना पदभार भी संभाल लिया. इसी बीच सूत्रों ने बताया है कि मोदी सरकार के मंत्रियों को आगामी 15 अगस्त तक दिल्ली में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं.

मोदी सरकार
मोदी सरकार
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 4:58 PM IST

नई दिल्ली : सूत्रों ने बताया है कि कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों से प्रधानमंत्री मोदी ने बात की है. पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद के अपने सहयोगियों को निर्देश दिया है कि कोरोना काल के कारण कोई भी मंत्री अपने इलाके में या कहीं भी जश्न नहीं मनाएगा. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों को 15 अगस्त तक दिल्ली में ही रहने के निर्देश दिए हैं.

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा है नेता के तौर पर सभी मंत्रियों को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए जश्न से दूर रहना है. साथ ही प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त मंत्रियों को आदेश दिया है कि कोई भी नया मंत्री 15 अगस्त तक दिल्ली नहीं छोड़ेंगे. पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को जल्द से जल्द अपने मंत्रालय के कामकाज संभालने का भी निर्देश दिया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के विस्तार के बाद सभी मंत्रियों के पोर्टफोलियो का बंटवारा कर दिया गया. अनुराग ठाकुर को सूचना और प्रसारण मंत्री बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय अपने पास रखा है. वहीं अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री बनाए गए हैं. नारायण राणे को सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें- Cabinet Portfolios : अनुराग ठाकुर को सूचना प्रसारण, धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय

मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि वे आज शपथ लेने वाले सभी सहयोगियों को बधाई देते हैं. पीएम ने कहा, 'उनके मंत्री कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं. हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए काम करना जारी रखेंगे.'

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की अन्य खबरें-

पीएम मोदी के मंत्रिपरिषद विस्तार से जुड़ा दिलचस्प तथ्य यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद विस्तार में सात महिला सांसदों को जगह दी है. इनके नाम हैं मीनाक्षी लेखी, अनुप्रिया पटेल, शोभा करांदलजे, दर्शना विक्रम जार्दोश, डॉ भारती प्रवीण पवार, अन्नपूर्णा देवी और प्रतिमा भौमिक. चार महिला सांसद पहले से मोदी मंत्रिमंडल में हैं. ये हैं निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति और रेणुका सिंह. कुल महिला मंत्रियों की संख्या 11 हो गई है.

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ी अन्य खबरें -

इससे पहले बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार (Modi Cabinet Expansion) हो गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने 43 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में सबसे पहले नारायण राणे (Narayan Rane) को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. कुल 15 लोगों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. इसके अलावा 28 मंत्रियों को राज्यमंत्री का प्रभार दिया गया है.

नई दिल्ली : सूत्रों ने बताया है कि कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों से प्रधानमंत्री मोदी ने बात की है. पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद के अपने सहयोगियों को निर्देश दिया है कि कोरोना काल के कारण कोई भी मंत्री अपने इलाके में या कहीं भी जश्न नहीं मनाएगा. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों को 15 अगस्त तक दिल्ली में ही रहने के निर्देश दिए हैं.

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा है नेता के तौर पर सभी मंत्रियों को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए जश्न से दूर रहना है. साथ ही प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त मंत्रियों को आदेश दिया है कि कोई भी नया मंत्री 15 अगस्त तक दिल्ली नहीं छोड़ेंगे. पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को जल्द से जल्द अपने मंत्रालय के कामकाज संभालने का भी निर्देश दिया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के विस्तार के बाद सभी मंत्रियों के पोर्टफोलियो का बंटवारा कर दिया गया. अनुराग ठाकुर को सूचना और प्रसारण मंत्री बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय अपने पास रखा है. वहीं अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री बनाए गए हैं. नारायण राणे को सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें- Cabinet Portfolios : अनुराग ठाकुर को सूचना प्रसारण, धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय

मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि वे आज शपथ लेने वाले सभी सहयोगियों को बधाई देते हैं. पीएम ने कहा, 'उनके मंत्री कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं. हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए काम करना जारी रखेंगे.'

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की अन्य खबरें-

पीएम मोदी के मंत्रिपरिषद विस्तार से जुड़ा दिलचस्प तथ्य यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद विस्तार में सात महिला सांसदों को जगह दी है. इनके नाम हैं मीनाक्षी लेखी, अनुप्रिया पटेल, शोभा करांदलजे, दर्शना विक्रम जार्दोश, डॉ भारती प्रवीण पवार, अन्नपूर्णा देवी और प्रतिमा भौमिक. चार महिला सांसद पहले से मोदी मंत्रिमंडल में हैं. ये हैं निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति और रेणुका सिंह. कुल महिला मंत्रियों की संख्या 11 हो गई है.

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ी अन्य खबरें -

इससे पहले बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार (Modi Cabinet Expansion) हो गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने 43 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में सबसे पहले नारायण राणे (Narayan Rane) को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. कुल 15 लोगों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. इसके अलावा 28 मंत्रियों को राज्यमंत्री का प्रभार दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.