भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश के भोपाल दौरे पर हैं.उन्होंने भोपाल पहुंचकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी ने सबसे पहले मध्यप्रदेश के लिए दो वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने भोपाल-इंदौर और रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर वंदे भारत ट्रेन में सवार स्कूली बच्चों से पीएम मोदी ने आत्मीयता से बात की.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें 2 वंदे भारत एमपी में चलेंगी. ये दोनों ट्रेनें एक साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुईं. देश के अन्य हिस्सों में चलने वाली 3 वंदे भारत ट्रेनों को पीएम मोदी ने वर्चुअली रवाना किया. पीएम मोदी ने रांची-पटना के अलावा धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा -मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को डिजिटली हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'ये ट्रेनें मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी.'
ये खबरें भी पढ़ें... |
पीएम ने ट्रेन में बैठे स्कूली बच्चों से बात की : भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर पीएम मोदी ने एमपी को 2 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और ट्रेन के अंदर जाकर बच्चों से मिले और उनसे बातचीत की. पीएम मोदी को बच्चों ने पेंटिंग्स गिफ्ट की. साथ ही वंदे भारत ट्रेन में बैठकर सफर भी किया. भोपाल से इंदौर के बीच और जबलपुर से भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने से लोगों में खुशी का माहौल है. बता दें कि पीएम मोदी इसके पहले 1 अप्रैल को भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा चुके हैं. इन दो नई ट्रेन के बाद मध्यप्रदेश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 3 हो गई. इन 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने के बाद अब देश में वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या 23 हो गई है.