ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने 'परिवारवादी' दलों को बताया देश का 'सबसे बड़ा' दुश्मन - आईएसबी हैदराबाद के 20 साल पूरे

हैदराबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'परिवारवादी' दलों को देश का सबसे बड़ा दुश्मन बताया. उन्होंने कहा कि परिवार द्वारा चलाए जा रहे दल हमेशा अपने फायदे के बारे में सोचते हैं.

पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना
पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना
author img

By

Published : May 26, 2022, 2:28 PM IST

Updated : May 26, 2022, 6:13 PM IST

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे. यहां बेगमपेट हवाईअड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध से कार्रवाई की जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने 'परिवारवादी' दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे न केवल भारत की राजनीतिक समस्या हैं बल्कि 'परिवारवाद' और 'परिवारवादी दल' देश के लोकतंत्र और उसके युवाओं के सबसे बड़े दुश्मन हैं.

पीएम मोदी का संबोधन

उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का प्रत्यक्ष जिक्र करते हुए कहा, 'परिवारवादी दल न केवल राजनीतिक समस्या हैं...वे लोकतंत्र और युवाओं के सबसे बड़े दुश्मन हैं.' मोदी ने आरोप लगाया कि तेलंगाना के लोग यह देख रहे हैं कि कैसे परिवार द्वारा चलाए जा रहे दल अपने भले में लगे हुए हैं और ये दल कभी गरीब लोगों की समस्याओं की परवाह नहीं करते. उन्होंने कहा कि देश ने देखा है कि कैसे भ्रष्टाचार एक परिवार को समर्पित राजनीतिक दलों का चेहरा बन गया है. उन्होंने कहा कि अलग राज्य की मांग को लेकर दशकों तक चले आंदोलन के दौरान तेलंगाना के उज्ज्वल भविष्य की खातिर हजारों लोगों ने जान की बाजी लगाई.

'सिर्फ अपना विकास करती हैं परिवारवादी पार्टियां'
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि, तेलंगाना ने देखा है कि जब एक परिवार के लोग सत्ता में आते हैं तो कैसे भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं. किस तरह ये पार्टियों सिर्फ अपना विकास करती हैं और अपने रिश्तेदारों की तिजोरियां भरती हैं. इन परिवारवादी पार्टियों को गरीब की कोई चिंता और परवाह नहीं होती. इनकी राजनीति सिर्फ यही है कि एक परिवार लगातार सत्ता पर कब्जा करके लूट सके तो लूटता रहे. इसीलिए ये लोग समाज को बांटने की साजिश रचते हैं.

तेलंगाना के भविष्य के लिए भाजपा की लड़ाई: पीएम
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, परिवारवाद की वजह से देश के युवाओं को, देश की प्रतिभाओं को राजनीति में आने का अवसर भी नहीं मिलता है. परिवारवाद उनके हर सपनों को कुचलता है और उनके लिए हर दरवाजे बंद करता है. इसलिए आज 21वीं सदी के भारत के लिए परिवारवाद से मुक्ति एक संकल्प भी है और एक नैतिक आंदोलन भी है. जहां ये परिवारवादी पार्टी हटी हैं, वहां विकास के रास्ते खुले हैं. इस अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी तेलंगाना की है. भाजपा की लड़ाई तेलंगाना के भविष्य के लिए है.

पढ़ें: नरेंद्र मोदी की सरकार के 8 साल में आम आदमी को क्या मिला ?

इस दौरान पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, मैं तेलंगाना की इस धरती से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी बधाई देता हूं. उनको किसी ने कहा कि फलां जगह पर नहीं जाना चाहिए, लेकिन योगी जी ने कहा कि मैं विज्ञान पर विश्वास करता हूं और वो चले गए. आज वो दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं.

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे. यहां बेगमपेट हवाईअड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध से कार्रवाई की जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने 'परिवारवादी' दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे न केवल भारत की राजनीतिक समस्या हैं बल्कि 'परिवारवाद' और 'परिवारवादी दल' देश के लोकतंत्र और उसके युवाओं के सबसे बड़े दुश्मन हैं.

पीएम मोदी का संबोधन

उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का प्रत्यक्ष जिक्र करते हुए कहा, 'परिवारवादी दल न केवल राजनीतिक समस्या हैं...वे लोकतंत्र और युवाओं के सबसे बड़े दुश्मन हैं.' मोदी ने आरोप लगाया कि तेलंगाना के लोग यह देख रहे हैं कि कैसे परिवार द्वारा चलाए जा रहे दल अपने भले में लगे हुए हैं और ये दल कभी गरीब लोगों की समस्याओं की परवाह नहीं करते. उन्होंने कहा कि देश ने देखा है कि कैसे भ्रष्टाचार एक परिवार को समर्पित राजनीतिक दलों का चेहरा बन गया है. उन्होंने कहा कि अलग राज्य की मांग को लेकर दशकों तक चले आंदोलन के दौरान तेलंगाना के उज्ज्वल भविष्य की खातिर हजारों लोगों ने जान की बाजी लगाई.

'सिर्फ अपना विकास करती हैं परिवारवादी पार्टियां'
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि, तेलंगाना ने देखा है कि जब एक परिवार के लोग सत्ता में आते हैं तो कैसे भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं. किस तरह ये पार्टियों सिर्फ अपना विकास करती हैं और अपने रिश्तेदारों की तिजोरियां भरती हैं. इन परिवारवादी पार्टियों को गरीब की कोई चिंता और परवाह नहीं होती. इनकी राजनीति सिर्फ यही है कि एक परिवार लगातार सत्ता पर कब्जा करके लूट सके तो लूटता रहे. इसीलिए ये लोग समाज को बांटने की साजिश रचते हैं.

तेलंगाना के भविष्य के लिए भाजपा की लड़ाई: पीएम
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, परिवारवाद की वजह से देश के युवाओं को, देश की प्रतिभाओं को राजनीति में आने का अवसर भी नहीं मिलता है. परिवारवाद उनके हर सपनों को कुचलता है और उनके लिए हर दरवाजे बंद करता है. इसलिए आज 21वीं सदी के भारत के लिए परिवारवाद से मुक्ति एक संकल्प भी है और एक नैतिक आंदोलन भी है. जहां ये परिवारवादी पार्टी हटी हैं, वहां विकास के रास्ते खुले हैं. इस अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी तेलंगाना की है. भाजपा की लड़ाई तेलंगाना के भविष्य के लिए है.

पढ़ें: नरेंद्र मोदी की सरकार के 8 साल में आम आदमी को क्या मिला ?

इस दौरान पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, मैं तेलंगाना की इस धरती से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी बधाई देता हूं. उनको किसी ने कहा कि फलां जगह पर नहीं जाना चाहिए, लेकिन योगी जी ने कहा कि मैं विज्ञान पर विश्वास करता हूं और वो चले गए. आज वो दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं.

Last Updated : May 26, 2022, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.