ETV Bharat / bharat

वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ प्रधानमंत्री भी गायब : राहुल गांधी

कोरोना महामारी में वैक्सीन और ऑक्जीन की कीम पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री भी गायब हो गए हैं.

राहुल गांधी
राहुल गांधी
author img

By

Published : May 13, 2021, 12:42 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि ऐसे समय में जब देश कोविड-19 महामारी का सामना कर रहा है, टीके, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ प्रधानमंत्री भी गायब हैं.

राहुल ने ट्वीट किया, 'वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री भी गायब हैं. बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर जीएसटी और यहां-वहां प्रधानमंत्री की फोटो.'

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

गौरतलब है कि कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर लगातार हमले बोल रहे हैं और देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऑक्सीजन, दवाओं और टीकों की हो रही कमी के लिए सरकार की आलोचना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना का संकट बरकरार, 24 घंटे में 3.62 लाख नए केस

गुरुवार को देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,62,727 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई है.

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि ऐसे समय में जब देश कोविड-19 महामारी का सामना कर रहा है, टीके, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ प्रधानमंत्री भी गायब हैं.

राहुल ने ट्वीट किया, 'वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री भी गायब हैं. बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर जीएसटी और यहां-वहां प्रधानमंत्री की फोटो.'

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

गौरतलब है कि कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर लगातार हमले बोल रहे हैं और देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऑक्सीजन, दवाओं और टीकों की हो रही कमी के लिए सरकार की आलोचना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना का संकट बरकरार, 24 घंटे में 3.62 लाख नए केस

गुरुवार को देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,62,727 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.