पिथौरागढ़ : हिमनगरी मुनस्यारी का ट्यूलिप गार्डन इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वन विभाग ने पातलथौड़ स्थित ईको पार्क में हॉलैंड से मंगाए गए विभिन्न प्रजाति के ट्यूलिप के फूल लगाए हैं. इनकी खूबसूरती इन दिनों देखते ही बन रही है. प्रोजेक्ट को आम लोगों के लिए खोलने से पहले सीएम तीरथ सिंह रावत ने इसकी तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसके बाद केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी सीएम के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बधाई दी है.
सीएम तीरथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'डीएफओ पिथौरागढ़ और उनकी टीम द्वारा मुनस्यारी में 9000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थापित किए गए ट्यूलिप गार्डन के विषय में जानने को मिला. उनकी टीम ने मौसम, ऊंचाई और अन्य पैमानों के अनुकूल कई प्रयोग किए, जिससे उन्हें अपेक्षित सफलता मिली. गार्डन क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खुलेगा, इसका मुझे विश्वास है. साथ ही पिथौरागढ़ शहर के नजदीक 30 हेक्टेयर क्षेत्र में भी तीन चरणों में ट्यूलिप लैंडस्केप विकसित करने की योजना पर भी काम चल रहा है'.
वहीं केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सीएम के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि 'अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य की धनी उत्तराखंड की देवभूमि पर बने इस ट्यूलिप उद्यान का विश्व के सबसे बड़े ट्यूलिप उद्यानों में से एक होना, न केवल देवभूमि के लिए, बल्कि पूरे भारत के लिए एक गौरव का विषय है. साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि के लिए उत्तराखंड सरकार और सभी सम्बंधित विभागों को बधाई भी दी है.
-
अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य की धनी उत्तराखण्ड की देवभूमि पर बने इस ट्यूलिप उद्यान का विश्व के सबसे बड़े ट्यूलिप उद्यानों में से एक होना, न केवल देवभूमि के लिए, अपितु सम्पूर्ण भारत के लिए एक गौरव का विषय है।
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस उपलब्धि के लिए उत्तराखण्ड सरकार एवं सभी सम्बंधित विभागों को बधाई। https://t.co/lBW81oy2Au
">अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य की धनी उत्तराखण्ड की देवभूमि पर बने इस ट्यूलिप उद्यान का विश्व के सबसे बड़े ट्यूलिप उद्यानों में से एक होना, न केवल देवभूमि के लिए, अपितु सम्पूर्ण भारत के लिए एक गौरव का विषय है।
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) May 25, 2021
इस उपलब्धि के लिए उत्तराखण्ड सरकार एवं सभी सम्बंधित विभागों को बधाई। https://t.co/lBW81oy2Auअद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य की धनी उत्तराखण्ड की देवभूमि पर बने इस ट्यूलिप उद्यान का विश्व के सबसे बड़े ट्यूलिप उद्यानों में से एक होना, न केवल देवभूमि के लिए, अपितु सम्पूर्ण भारत के लिए एक गौरव का विषय है।
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) May 25, 2021
इस उपलब्धि के लिए उत्तराखण्ड सरकार एवं सभी सम्बंधित विभागों को बधाई। https://t.co/lBW81oy2Au
उत्तराखंड का पहला ट्यूलिप गार्डन
30 हेक्टेयर में फैले मुनस्यारी नेचर एजुकेशन एंड ईको पार्क सेंटर के एक हिस्से में ट्यूलिप के फूल लगाए गए हैं. इसके साथ ही ईको पार्क में पर्यटकों की सुविधा के लिए हट्स और टेंट की भी व्यवस्था की गई है. हिमनगरी मुनस्यारी में साल भर देशी-विदेशी पर्यटकों का तांता लगा रहता है.
ये है खासियत
उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मुनस्यारी में कश्मीर की तर्ज पर एक खास ट्यूलिप गार्डन बनकर तैयार है. इस गार्डन को वन विभाग की ओर से बनाया गया है. यहां देशी और विदेशी किस्म के हजारों फूल लगाए गए हैं.
मुनस्यारी में जिस स्थान पर यह ट्यूलिप गार्डन विकसित किया गया है, उसके पीछे हिमालय की पंचाचूली पर्वत श्रृंखला है. पिथौरागढ़ जिले में पड़ने वाला मुनस्यारी उत्तराखंड के प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है. यह इलाका नैनीताल से करीब 260 किलोमीटर दूर है और हर साल यहां हजारों पर्यटक आते हैं.