गोरखपुर : जिले के ट्रांसपोर्ट नगर में शुक्रवार काे पिटबुल कुत्ते के हमले से 8 साल का एक बच्चा घायल हाे गया. बच्चे के शाेर मचाने पर परिवार के लाेग मौके पर पहुंच गए. उन्हाेंने किसी तरह कुत्ते काे भगाया. इसके बाद बच्चे का उपचार कराया. परिजनाें ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इससे बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. कुत्ते के हमले के बाद से बच्चा सहमा हुआ है.
बता दें कि लाख चेतावनी के बाद भी लाेग पिटबुल जैसे खतरनाक कुत्ते को पालने से बाज नहीं आ रहे हैं. रौब गांठने और लाेगाें में भय पैदा करने के लिए अक्सर मालिक ऐसे खतरनाक कुत्ताें काे खुला छाेड़ देते हैं. इससे लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ता है. आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खरेला गांव के रहने वाले राम अवतार मिश्रा गोरखपुर में ट्रांसपोर्ट नगर में किराए पर परिवार समेत रहते हैं. उन्हाेंने बताया कि उनके पड़ाेस में गौरव यादव रहते हैं. उन्हाेंने पिटबुल कुत्ते काे पाल रखा है. हम लाेग हमेशा अपने 8 साल के बेटे उत्कर्ष काे समझाते थे. उसे कुत्ते से दूर रहने की हिदायत देते थे. उत्कर्ष पढ़ने-लिखने में बेहद हाेशियार है.
परिवार के साथ वह भी गौरव से कहा करता था कि पिटबुल कुत्ते से उसे डर लगता है. वह ऐसे कुत्ते काे न पाले. राम अवतार का कहना है कि इसके बावजूद गौरव मानने काे तैयार नहीं था. वह कुत्ते से लाेगाें काे डराता रहता था. शुक्रवार काे उत्कर्ष खेल रहा था. गौरव भी पिटबुल के साथ बैठा हुआ था. इस दौरान गौरव के हाथ से कुत्ता छूट गया. इसके बाद कुत्ते ने उत्कर्ष की ओर दौड़ लगा दी. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, कुत्ते ने बच्चे के पैर के ऊपरी हिस्से में काट लिया. बच्चे के शाेर मचाने पर परिवार के लाेग मौके पर पहुंच गए.
उन्हाेंने कुत्ते काे भगाया. इसके बाद बच्चे काे ले जाकर इंजेक्शन लगवाया. इस घटना के बाद परिजनाें ने इसकी सूचना कैंट थाने में दी. इसके बाद पिटबुल के मालिक के खिलाफ लापरवाही बरतने और मानव जीवन को खतरे में डालने का मुकदमा दर्ज किया गया. पिटबुल को कब्जे में लेकर पुलिस ने नगर निगम को पत्र लिखा है. पुलिस का शिकंजा कसने पर आरोपी ने परिवार को धमकाने के साथ समझौते का दबाव भी बनाना शुरू कर दिया. इससे बाद पुलिस ने मालिक काे भी गिरफ्तार कर लिया.
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा है कि पिटबुल को उसके मालिक के घर में नजरबंद किया जाएगा. मालिक पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. नगर निगम में ऐसे जो भी कुत्ते पाले गए हैं, उनकी निगरानी बढ़ाते हुए मालिकों को सतर्क किया जा रहा है. पंजीकरण कराने के साथ खतरनाक कुत्तों को न पालने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं कुत्ते के हमले के बाद से बच्चा डरा-सहमा है. सामान्य कुत्ते को भी देखकर वह घर में दुबक जा रहा है.
यह भी पढ़ें : लिफ्ट देकर ग्रामीण महिलाओं को लूटने वाला गिरोह सक्रिय, एक लुटेरा गिरफ्तार