ETV Bharat / bharat

Piramal Pharma ने यापन बायो में अल्पांश हिस्सेदारी के लिए 101.77 करोड़ रुपये निवेश किया

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 10:38 PM IST

पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) ने अपने अनुबंध विकास और विनिर्माण संगठन (सीडीएमओ) कारोबार की क्षमता बढ़ाने को लेकर हैदराबाद स्थित यापन बायो में 101.77 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

Piramal Pharma
पीरामल फार्मा

नई दिल्ली: पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) ने अपने अनुबंध विकास और विनिर्माण संगठन (सीडीएमओ) कारोबार की क्षमता बढ़ाने को लेकर हैदराबाद स्थित यापन बायो में 101.77 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

मुंबई स्थित कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस निवेश के साथ उसने यापन में 27.78 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है. यह निवेश कंपनी को अपने सीडीएमओ और पीरामल फार्मा सॉल्यूशंस (पीपीएस) कारोबार में सेवाओं के विस्तार के साथ मजबूती प्रदान करने में भी मदद करेगा. पीरामल फार्मा की अध्यक्ष नंदिनी पीरामल (Nandini Piramal) ने कहा कि यह निवेश हमारी विकास रणनीति का समर्थन करने में भी मददगार होगा.

ये भी पढे़ं: अगली पीढ़ी का बख्तरबंद इंजीनियर टोही वाहन कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स में शामिल

नई दिल्ली: पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) ने अपने अनुबंध विकास और विनिर्माण संगठन (सीडीएमओ) कारोबार की क्षमता बढ़ाने को लेकर हैदराबाद स्थित यापन बायो में 101.77 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

मुंबई स्थित कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस निवेश के साथ उसने यापन में 27.78 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है. यह निवेश कंपनी को अपने सीडीएमओ और पीरामल फार्मा सॉल्यूशंस (पीपीएस) कारोबार में सेवाओं के विस्तार के साथ मजबूती प्रदान करने में भी मदद करेगा. पीरामल फार्मा की अध्यक्ष नंदिनी पीरामल (Nandini Piramal) ने कहा कि यह निवेश हमारी विकास रणनीति का समर्थन करने में भी मददगार होगा.

ये भी पढे़ं: अगली पीढ़ी का बख्तरबंद इंजीनियर टोही वाहन कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स में शामिल

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर ब्लैकमेलिंग करने वाले को लड़कियों ने दी दर्दनाक मौत, प्लान जानकर पुलिस भी हैरान

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.