ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : May 19, 2021, 9:02 PM IST

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं...

top 10
top 10

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सिंगापुर ने केजरीवाल के बयान को बताया गैर जिम्मेदाराना

कोरोना के सिंगापुर स्ट्रेन को लेकर दिए गए अरविंद केजरीवाल के बयान पर सिंगापुर की तरफ से कड़ी आपत्ति जताई गई है. सिंगापुर के उच्चायुक्त ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान गैर जिम्मेदाराना है हालांकि इसका कोरोना के खिलाफ भारत-सिंगापुर की जंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

2. पिनराई कैबिनेट में जानिए किन 11 सीपीआईएम नेताओं को मिली जगह

केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार में कई नए चेहरे दिखेंगे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआईएम) के ग्यारह नए चेहरे हैं. जानिए किनको मिली जगह.

3. विघटन वाले क्षेत्रों में चीन द्वारा नहीं हुई कोई हलचल : सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि पैंगोंग त्सो में विघटन वाले क्षेत्र में चीनी सेना द्वारा किसी तरह की कोई हलचल नहीं हुई है.

4. अंतरराष्ट्रीय मूल्य वृद्धि के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मिले : प्रधानमंत्री मोदी

सरकार ने खाद सब्सिडी बढ़ाने का किसान हितैषी निर्णय लिया है. डीएपी खाद पर सब्सिडी 140% बढ़ाई गई है. किसानों को डीएपी पर 500 रुपये प्रति बोरी से बढ़कर अब 1200 रुपये प्रति बोरी की सब्सिडी मिलेगी.

5. सार्वजनिक करें पीएम केयर्स फंड का ब्योरा, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आरटीआई कार्यकर्ता

पीएम केयर फंड से कोरोना महामारी की स्थिति और महामारी के दौरान खर्च की जा रही राशि का विवरण मांगते हुए आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

6. राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

कोरोना संकट के दौर में ब्लैक फंगस भी कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी बीमारी घोषित कर दिया है.

7. नारदा मामला : गिरफ्तार नेताओं को राहत नहीं, हाईकोर्ट में कल भी होगी सुनवाई

नारदा मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के चार नेता फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और सोवन चटर्जी आज भी हिरासत में रहेंगे. चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरिजीत बनर्जी की बेंच के सामने सुनवाई गुरुवार दोपहर 2 बजे जारी रहेगी

8. भारतीय नौसेना ने विकसित की ऐसी तकनीक, चार गुना अधिक चलेंगे ऑक्सीजन सिलेंडर

भारतीय नौसेना के दक्षिणी नौसेना कमान के डाइविंग स्कूल ने मौजूदा ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए 'ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम' (ORS) की अवधारणा और डिजाइन तैयार किया है.

9. कोरोना काल में प्रोजेक्ट फ्लैशलाइट 21 के तहत पहुंचाई जा रही जरुरतमंदों को मदद

मिजोरम में सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक समूह कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहा है. प्रोजेक्ट फ्लैशलाइट 21 के तहत छोटे तबके के लोगों को जरुरत का सामान पहुंचाया जा रहा है.

10. चक्रवात तौकते : गुजरात में भारी नुकसान, एक हजार करोड़ की तत्काल आर्थिक मदद

चक्रवात तौकते से गुजरात में हुए जान और माल के नुकसान का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भावनगर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने हवाई सर्वेक्षण कर गुजरात में हुए नुकसान का आकलन किया.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सिंगापुर ने केजरीवाल के बयान को बताया गैर जिम्मेदाराना

कोरोना के सिंगापुर स्ट्रेन को लेकर दिए गए अरविंद केजरीवाल के बयान पर सिंगापुर की तरफ से कड़ी आपत्ति जताई गई है. सिंगापुर के उच्चायुक्त ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान गैर जिम्मेदाराना है हालांकि इसका कोरोना के खिलाफ भारत-सिंगापुर की जंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

2. पिनराई कैबिनेट में जानिए किन 11 सीपीआईएम नेताओं को मिली जगह

केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार में कई नए चेहरे दिखेंगे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआईएम) के ग्यारह नए चेहरे हैं. जानिए किनको मिली जगह.

3. विघटन वाले क्षेत्रों में चीन द्वारा नहीं हुई कोई हलचल : सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि पैंगोंग त्सो में विघटन वाले क्षेत्र में चीनी सेना द्वारा किसी तरह की कोई हलचल नहीं हुई है.

4. अंतरराष्ट्रीय मूल्य वृद्धि के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मिले : प्रधानमंत्री मोदी

सरकार ने खाद सब्सिडी बढ़ाने का किसान हितैषी निर्णय लिया है. डीएपी खाद पर सब्सिडी 140% बढ़ाई गई है. किसानों को डीएपी पर 500 रुपये प्रति बोरी से बढ़कर अब 1200 रुपये प्रति बोरी की सब्सिडी मिलेगी.

5. सार्वजनिक करें पीएम केयर्स फंड का ब्योरा, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आरटीआई कार्यकर्ता

पीएम केयर फंड से कोरोना महामारी की स्थिति और महामारी के दौरान खर्च की जा रही राशि का विवरण मांगते हुए आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

6. राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

कोरोना संकट के दौर में ब्लैक फंगस भी कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी बीमारी घोषित कर दिया है.

7. नारदा मामला : गिरफ्तार नेताओं को राहत नहीं, हाईकोर्ट में कल भी होगी सुनवाई

नारदा मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के चार नेता फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और सोवन चटर्जी आज भी हिरासत में रहेंगे. चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरिजीत बनर्जी की बेंच के सामने सुनवाई गुरुवार दोपहर 2 बजे जारी रहेगी

8. भारतीय नौसेना ने विकसित की ऐसी तकनीक, चार गुना अधिक चलेंगे ऑक्सीजन सिलेंडर

भारतीय नौसेना के दक्षिणी नौसेना कमान के डाइविंग स्कूल ने मौजूदा ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए 'ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम' (ORS) की अवधारणा और डिजाइन तैयार किया है.

9. कोरोना काल में प्रोजेक्ट फ्लैशलाइट 21 के तहत पहुंचाई जा रही जरुरतमंदों को मदद

मिजोरम में सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक समूह कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहा है. प्रोजेक्ट फ्लैशलाइट 21 के तहत छोटे तबके के लोगों को जरुरत का सामान पहुंचाया जा रहा है.

10. चक्रवात तौकते : गुजरात में भारी नुकसान, एक हजार करोड़ की तत्काल आर्थिक मदद

चक्रवात तौकते से गुजरात में हुए जान और माल के नुकसान का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भावनगर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने हवाई सर्वेक्षण कर गुजरात में हुए नुकसान का आकलन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.