ETV Bharat / bharat

केरल : पिनराई कैबिनेट में दिखेंगे नए चेहरे, शैलजा को जगह नहीं - pinarayi 2 comes

केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली दूसरी सरकार में कई नए चेहरे दिखेंगे, वहीं कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाली पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को अभी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. शैलजा ने कहा कि मेरे जैसे बहुत से लोग हैं जो मेहनत कर सकते हैं. यह बहुत अच्छा फैसला है.

पिनराई शैलजा
पिनराई शैलजा
author img

By

Published : May 18, 2021, 4:03 PM IST

Updated : May 18, 2021, 7:58 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली दूसरी सरकार में कैबिनेट की जो सूची बाहर आई है उसमें नए चेहरों को जगह दी गई है.

सबसे चौंकाने वाला ये है कि केरल में कोविड से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा को भी सूची में जगह नहीं मिली है. 64 वर्षीय केके शैलजा ने करीब 60,000 वोटों से ज्यादा से जीत दर्ज की थी.

सुनिए क्या कहा शैलजा ने

सीपीएम राज्य समिति ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को छोड़कर किसी को भी रियायत नहीं देने का फैसला किया. कोडियेरी बालकृष्णन ने राज्य समिति में निर्णय को आगे बढ़ाया. पहले कहा गया था कि केके शैलजा को संभावित सूची में मंत्री बनाया जाएगा.

हालांकि एलडीएफ की सरकार में के राधाकृष्णन, एमवी गोविंदन, पी राजीव और केएन बालगोपाल सहित सीपीएम के राज्य सचिव सदस्य शामिल हैं. राज्य समिति के सदस्य साजी चेरियन, वीएन वसावन, वी शिवनकुट्टी और मोहम्मद रियाज भी मंत्री बनेंगे.

कैबिनेट में महिला विधायकों की बात करें तो अरनमुला विधायक वीना जॉर्ज और इरिंजालकुडा विधायक आर बिंदु को जगह दी गई है. आर बिंदु सीपीएम के राज्य सचिव ए विजयराघवन की पत्नी हैं.

राज्य समिति ने तनूर विधायक वी अब्दुर्रहमान को भी कैबिनेट में शामिल करने का फैसला किया.

एमबी राजेश बनेंगे स्पीकर

15वीं कैबिनेट में त्रिथला विधायक एमबी राजेश को स्पीकर बनाया जाएगा. सीपीएम ने कैबिनेट गठन में पीढ़ीगत परिवर्तन लाने के लिए उम्मीदवार चयन प्रक्रिया की तरह ही रणनीति तय की है. राज्य सचिवालय के सदस्य एमएम मणि और टीपी रामकृष्णन ने भी केके शैलजा की तरह मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया है.

कैबिनेट के लिए भाकपा सूची भी पूरी हो गई है. पी प्रसाद, के. राजन, चिंचुरानी और जीआर अनिल जैसे नए चेहरे सीपीआई से कैबिनेट का हिस्सा होंगे. भाकपा की राज्य कार्यकारिणी ने तय किया है कि चित्तयम गोपकुमार को डिप्टी स्पीकर नियुक्त किया जाएगा.

पढ़ें- पिनराई विजयन मंत्रिमंडल में होंगे 21 मंत्री : विजयराघवन

गौरतलब है कि एलडीएफ के संयोजक एवं माकपा के कार्यवाहक राज्य सचिव ए विजयराघवन ने एक दिन पहले बताया था कि मंत्रिमंडल में 21 सदस्य होंगे.

शैलजा ने किया फैसले का स्वागत

वहीं, केके शैलजा ने फैसले का स्वागत किया है. शैलजा ने कहा कि 'सभी ने अपने-अपने विभागों में कड़ी मेहनत की लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि केवल मुझे जारी रखना चाहिए. मेरे जैसे और भी बहुत से लोग हैं, वे भी मेहनत कर सकते हैं. यह बहुत अच्छा फैसला है.

तिरुवनंतपुरम : केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली दूसरी सरकार में कैबिनेट की जो सूची बाहर आई है उसमें नए चेहरों को जगह दी गई है.

सबसे चौंकाने वाला ये है कि केरल में कोविड से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा को भी सूची में जगह नहीं मिली है. 64 वर्षीय केके शैलजा ने करीब 60,000 वोटों से ज्यादा से जीत दर्ज की थी.

सुनिए क्या कहा शैलजा ने

सीपीएम राज्य समिति ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को छोड़कर किसी को भी रियायत नहीं देने का फैसला किया. कोडियेरी बालकृष्णन ने राज्य समिति में निर्णय को आगे बढ़ाया. पहले कहा गया था कि केके शैलजा को संभावित सूची में मंत्री बनाया जाएगा.

हालांकि एलडीएफ की सरकार में के राधाकृष्णन, एमवी गोविंदन, पी राजीव और केएन बालगोपाल सहित सीपीएम के राज्य सचिव सदस्य शामिल हैं. राज्य समिति के सदस्य साजी चेरियन, वीएन वसावन, वी शिवनकुट्टी और मोहम्मद रियाज भी मंत्री बनेंगे.

कैबिनेट में महिला विधायकों की बात करें तो अरनमुला विधायक वीना जॉर्ज और इरिंजालकुडा विधायक आर बिंदु को जगह दी गई है. आर बिंदु सीपीएम के राज्य सचिव ए विजयराघवन की पत्नी हैं.

राज्य समिति ने तनूर विधायक वी अब्दुर्रहमान को भी कैबिनेट में शामिल करने का फैसला किया.

एमबी राजेश बनेंगे स्पीकर

15वीं कैबिनेट में त्रिथला विधायक एमबी राजेश को स्पीकर बनाया जाएगा. सीपीएम ने कैबिनेट गठन में पीढ़ीगत परिवर्तन लाने के लिए उम्मीदवार चयन प्रक्रिया की तरह ही रणनीति तय की है. राज्य सचिवालय के सदस्य एमएम मणि और टीपी रामकृष्णन ने भी केके शैलजा की तरह मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया है.

कैबिनेट के लिए भाकपा सूची भी पूरी हो गई है. पी प्रसाद, के. राजन, चिंचुरानी और जीआर अनिल जैसे नए चेहरे सीपीआई से कैबिनेट का हिस्सा होंगे. भाकपा की राज्य कार्यकारिणी ने तय किया है कि चित्तयम गोपकुमार को डिप्टी स्पीकर नियुक्त किया जाएगा.

पढ़ें- पिनराई विजयन मंत्रिमंडल में होंगे 21 मंत्री : विजयराघवन

गौरतलब है कि एलडीएफ के संयोजक एवं माकपा के कार्यवाहक राज्य सचिव ए विजयराघवन ने एक दिन पहले बताया था कि मंत्रिमंडल में 21 सदस्य होंगे.

शैलजा ने किया फैसले का स्वागत

वहीं, केके शैलजा ने फैसले का स्वागत किया है. शैलजा ने कहा कि 'सभी ने अपने-अपने विभागों में कड़ी मेहनत की लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि केवल मुझे जारी रखना चाहिए. मेरे जैसे और भी बहुत से लोग हैं, वे भी मेहनत कर सकते हैं. यह बहुत अच्छा फैसला है.

Last Updated : May 18, 2021, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.