बेंगलुरु : कर्नाटक के दावणगेरे में एथनॉल यूनिट का निर्माण करते समय गुरुवार को इमारत का पिलर गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए. यह घटना दावणगेरे जिले के कुक्कावाड़ा गांव में शामनुरु चीनी कारखाने में हुई.
मृतक मजदूरों कि पहचान मनप्पा, बसप्पा और माजिद के रूप में हुई है. हादसे में मारे गए मनप्पा और बसप्पा रायचुरु और कोप्पल जिले के हैं, जबकि माजिद कोलकाता का रहने वाला है.
घायल 12 मजदूरों को दावणगेरे जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. इनमें से पांच मजदूरों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया, मौके पर पहुंची पुलिस टीम घटना की समीक्षा कर रही है.
पढ़ें - प्रदर्शनकारी किसानों की झोपड़ियों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने हालात पर पाया काबू
बता दें कि यह कारखाना पूर्व मंत्री, कांग्रेस विधायक शमनरु शिवशंकरप्पा के स्वामित्व में है.