ETV Bharat / bharat

Spy Pigeon Found in Odisha: ओडिशा में पकड़ा गया पैर में कैमरा लगा संदिग्ध जासूस कबूतर - spy pigeon

ओडिशा में पारादीप तट के पास मछुआरों को नाव (ट्रॉलर) पर बैठा एक संदिग्ध कबूतर मिला है. जानकारी के मुताबिक कबूतर के पैर में कैमरा और माइक्रोचिप मिला है. मछुआरों ने कबूतर को पकड़ने के तुरंत बाद पुलिस को सौंप दिया है.

Spy Pigeon Found in Odisha
Spy Pigeon Found in Odisha
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Mar 9, 2023, 9:32 AM IST

पारादीप (ओडिशा): ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के पारादीप तट के पास मछली पकड़ने वाली एक नौका से कैमरा और माइक्रोचिप से लैस एक कबूतर पकड़ा गया है और पुलिस को संदेह है कि पक्षी का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा था. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ मछुआरों ने समुद्र में मछली पकड़ते हुए कबूतर को अपने नाव (ट्रॉलर) पर बैठे हुए पाया. पक्षी को पकड़ लिया गया और बुधवार को यहां मरीन पुलिस को सौंप दिया गया.

  • Odisha | A suspected spy pigeon fitted with a tiny camera & a chip caught from a fishing boat off the Paradip coast in Jagatsinghpur

    The fishermen found the pigeon in their boat while fishing in the sea. They handed over the pigeon to Paradip Marine police station: Paradip ASP pic.twitter.com/4ABSbDtbsy

    — ANI (@ANI) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जगतसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल पीआर ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'हमारे पशु चिकित्सक पक्षी की जांच करेंगे. हम इसके पैरों से जुड़े उपकरणों की जांच के लिए राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की मदद लेंगे. ऐसा प्रतीत होता है कि ये उपकरण एक कैमरा और एक माइक्रोचिप हैं.'

मछुआरे प्रकाश बेहरा ने कहा, 'वह ट्रॉलर कोणार्क में रामचंडी लाइटहाउस के पास लंगर डाले हुए था, तभी उसके ट्रॉलर पर कबूतर बैठा दिखा. कबूतर के पैर में एक जीपीएस चिप और कैमरा लगा हुआ मिला. कबूतर को पकड़ने के तुरंत बाद मछुआरों ने जासूसी कैमरे को उसके पैर में काली टेप से लपेट दिया.

ये भी पढ़ें- Odisha News: मकान में पटाखे बनाते समय हुआ विस्फोट, चार लोगों की मौत, चार अन्य घायल

मछुआरों ने पारादीप फिशिंग हार्बर को रस्सी से बांधकर समुद्री पुलिस को सौंप दिया. मछुआरों के अनुसार, कबूतर के शरीर पर नीले और लाल रंग में विदेशी भाषा में गुप्त या कूट संदेश जैसा कुछ लिखा हुआ है. यह चीनी या उर्दू भाषा हो सकती है. एसपी ने कहा, 'यह पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की मदद भी ली जाएगी कि क्या लिखा गया है.'

(पीटीआई-भाषा)

पारादीप (ओडिशा): ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के पारादीप तट के पास मछली पकड़ने वाली एक नौका से कैमरा और माइक्रोचिप से लैस एक कबूतर पकड़ा गया है और पुलिस को संदेह है कि पक्षी का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा था. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ मछुआरों ने समुद्र में मछली पकड़ते हुए कबूतर को अपने नाव (ट्रॉलर) पर बैठे हुए पाया. पक्षी को पकड़ लिया गया और बुधवार को यहां मरीन पुलिस को सौंप दिया गया.

  • Odisha | A suspected spy pigeon fitted with a tiny camera & a chip caught from a fishing boat off the Paradip coast in Jagatsinghpur

    The fishermen found the pigeon in their boat while fishing in the sea. They handed over the pigeon to Paradip Marine police station: Paradip ASP pic.twitter.com/4ABSbDtbsy

    — ANI (@ANI) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जगतसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल पीआर ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'हमारे पशु चिकित्सक पक्षी की जांच करेंगे. हम इसके पैरों से जुड़े उपकरणों की जांच के लिए राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की मदद लेंगे. ऐसा प्रतीत होता है कि ये उपकरण एक कैमरा और एक माइक्रोचिप हैं.'

मछुआरे प्रकाश बेहरा ने कहा, 'वह ट्रॉलर कोणार्क में रामचंडी लाइटहाउस के पास लंगर डाले हुए था, तभी उसके ट्रॉलर पर कबूतर बैठा दिखा. कबूतर के पैर में एक जीपीएस चिप और कैमरा लगा हुआ मिला. कबूतर को पकड़ने के तुरंत बाद मछुआरों ने जासूसी कैमरे को उसके पैर में काली टेप से लपेट दिया.

ये भी पढ़ें- Odisha News: मकान में पटाखे बनाते समय हुआ विस्फोट, चार लोगों की मौत, चार अन्य घायल

मछुआरों ने पारादीप फिशिंग हार्बर को रस्सी से बांधकर समुद्री पुलिस को सौंप दिया. मछुआरों के अनुसार, कबूतर के शरीर पर नीले और लाल रंग में विदेशी भाषा में गुप्त या कूट संदेश जैसा कुछ लिखा हुआ है. यह चीनी या उर्दू भाषा हो सकती है. एसपी ने कहा, 'यह पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की मदद भी ली जाएगी कि क्या लिखा गया है.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 9, 2023, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.