ETV Bharat / bharat

Treatment in Mobile Light: शिव'राज' में भी अंधेरा कायम है! गंभीर घायल मरीज का मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुआ इलाज, देखें Video

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 10:56 PM IST

स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है. मध्यप्रदेश में शिव'राज' में भी अंधेरा कायम है! ये बात हम नहीं कह रहे हैं, दरअसल पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र में बत्ती गुल होने के बाद इमरजेंसी सेवाएं देते हुए डॉक्टर ने मोबाइल फोन टॉर्च (Patient treatment in mobile torch video Shivpuri) की रोशनी में हो घायल का उपचार किया. (Treatment in Mobile Light)

Treatment in Mobile Light
पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में मोबाइल टार्च के उजाले में हुआ घायल का उपचार

शिवपुरी। जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है, जहां पिछोर स्वास्थ्य केंद्र (Pichore Health Center Shivpuri ) में बत्ती गुल होने के बाद इमरजेंसी सेवाएं ध्वस्त दिखाई दीं. दरअसल पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डाक्टरों को मोबाइल की रोशनी (Patient treatment in mobile torch video Shivpuri) में मरीज का उपचार करने के लिए विवश होना पड़ा, जबकि यहां लाखों रुपये खर्च कर जनरेटर सहित इमरजेंसी व्यवस्था युक्त बनाया गया है. (Treatment in Mobile Light)

पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में मोबाइल टार्च के उजाले में हुआ घायल का उपचार

मोबाइल टार्च की रोशनी में हुआ घायल का उपचार : पिछोर के स्टेडियम में फुटबाल खेलते वक्त दो खिलाड़ियों में आपस मे विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों की आपस में हाथापाई हो गई. गुस्से में एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी के सिर पर पत्थर दे मारा था, जिससे वह घायल हो गया था. जब घायल खिलाड़ी को उसके साथी तत्काल पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में बिजली गुल थी और इमरजेंसी में युवक का उपचार भी जरूरी था. जिसके चलते स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने इंतजार किये बिना मोबाइल टार्च की रोशनी में घायल युवक को टांके लगाए. हालांकि जब फोन की टार्च से बात नहीं बनी तो डॉक्टर घायल युवक को स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में ले आएं, जहां उसे प्राकृतिक रोशनी में टांके लगाए गए. इस दौरान अन्य मरीज भी उपचार कराने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जिन्हें भी परिसर में देखा गया.

MP Local Eelection : CM शिवराज बोले - किसी अपराधी को अगर बीजेपी का टिकट मिला है तो वापस ले लेंगे

शोपीस साबित हुआ जनरेटर: जानकारी के अनुसार पिछोर स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए हाल ही में लाखों रुपए खर्च कर जनरेटर को खरीदा गया था, लेकिन जनरेटर शोपीस साबित हुआ. वहीं जब लापरवाही के बारे में पिछोर स्वास्थ्य प्रबंधन से बात की गई तो उनका कहना है कि "जनरेटर के कनेक्शन को अभी नहीं जोड़ा गया है, कुछ ही दिनों में जनरेटर की खामी को दूर कर दिया जाएगा."

शिवपुरी। जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है, जहां पिछोर स्वास्थ्य केंद्र (Pichore Health Center Shivpuri ) में बत्ती गुल होने के बाद इमरजेंसी सेवाएं ध्वस्त दिखाई दीं. दरअसल पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डाक्टरों को मोबाइल की रोशनी (Patient treatment in mobile torch video Shivpuri) में मरीज का उपचार करने के लिए विवश होना पड़ा, जबकि यहां लाखों रुपये खर्च कर जनरेटर सहित इमरजेंसी व्यवस्था युक्त बनाया गया है. (Treatment in Mobile Light)

पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में मोबाइल टार्च के उजाले में हुआ घायल का उपचार

मोबाइल टार्च की रोशनी में हुआ घायल का उपचार : पिछोर के स्टेडियम में फुटबाल खेलते वक्त दो खिलाड़ियों में आपस मे विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों की आपस में हाथापाई हो गई. गुस्से में एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी के सिर पर पत्थर दे मारा था, जिससे वह घायल हो गया था. जब घायल खिलाड़ी को उसके साथी तत्काल पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में बिजली गुल थी और इमरजेंसी में युवक का उपचार भी जरूरी था. जिसके चलते स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने इंतजार किये बिना मोबाइल टार्च की रोशनी में घायल युवक को टांके लगाए. हालांकि जब फोन की टार्च से बात नहीं बनी तो डॉक्टर घायल युवक को स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में ले आएं, जहां उसे प्राकृतिक रोशनी में टांके लगाए गए. इस दौरान अन्य मरीज भी उपचार कराने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जिन्हें भी परिसर में देखा गया.

MP Local Eelection : CM शिवराज बोले - किसी अपराधी को अगर बीजेपी का टिकट मिला है तो वापस ले लेंगे

शोपीस साबित हुआ जनरेटर: जानकारी के अनुसार पिछोर स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए हाल ही में लाखों रुपए खर्च कर जनरेटर को खरीदा गया था, लेकिन जनरेटर शोपीस साबित हुआ. वहीं जब लापरवाही के बारे में पिछोर स्वास्थ्य प्रबंधन से बात की गई तो उनका कहना है कि "जनरेटर के कनेक्शन को अभी नहीं जोड़ा गया है, कुछ ही दिनों में जनरेटर की खामी को दूर कर दिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.