ETV Bharat / bharat

Crime In Andra Pradesh : नहाते समय चोरी से ले ली तस्वीरें, साल तक महिला से किया बलात्कार, एंठे 16 लाख रुपये, हिरासत में आरोपी - vijayawada police

विजयवाड़ा पुलिस ने एक महिला की चोरी से तस्वीरें लेकर उसे ब्लैकमेल करने और एक साल से अधिक समय के दौरान कई बार बलात्कार करने के आरोप में एक प्लबंर को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने आरोपी पर 16 लाख रुपये एंठने के भी आरोप लगाये हैं.

Crime In Andra Pradesh
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 12:25 PM IST

विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) : विजयवाड़ा के अजीत सिंह नगर में एक महिला के उत्पीड़न का मामला सामने आया है. विजयवाड़ा पुलिस के पास दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी ने पीड़िता की आपत्तीजनक तस्वीरें लेने के बाद उसे ब्लैकमेल कर के उसके साथ एक साथ से अधिक समय तक बलात्कार किया. इसके साथ ही उसने महिला को धमका कर 16 लाख रुपये भी हड़प लिये. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उस समय चोरी से उसकी तस्वीरें ले ली जब वह नहा रही थी. और फिर इंटरनेट पर डालने की धमकी देने लगा.

पढ़ें : Ragging In Medical Colleges: मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग के मामलों में सख्ती से निपटें : आंध्र प्रदेश की मंत्री

पीड़िता का आरोप है कि एक साल से अधिक समय तक उसने उससे कई बार में लाख रुपये (16 लाख) भी लिये. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार बलात्कार भी किया. जब पीड़िता ने आरोपी को और पैसे देने में अक्षमता का इजहार किया तो आरोपी ने पीड़िता पर हमला कर दिया. पीड़िता को काफी चोट आयी. चोट के बारे में पूछने पर पीड़िता ने पहली बार परिवार के सदस्यों को उत्पीडन के बारे में पूरी बात बताई. बाद में परिवार के सदस्यों की मदद से पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें : Andhra boat tragedy: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में नौका दुर्घटना, छह युवक लापता

सीआई कघ्या श्रीनिवास राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विशालंधरा कॉलोनी निवासी पुट्टा सुभाष (45) बीपीसीएल कंपनी में प्लंबर का काम करता है. पीड़ित महिला अपने पति के साथ मिलकर दुकान चलाते हैं. जहां आरोपी से पीड़िता की पहचान हुई थी. दुकान में सामान खरीदने और फोन पे व पेटीएम से कई बार भुगतान करने के सिलसिले में सुभाष ने महिला का फोन नंबर हासिल कर लिया था. और फिर छोटे-मोटे काम के लिए घर भी आने-जाने लगा था.

पढ़ें : Actions against AP former CID chief PV Sunil kumar: आंध्र प्रदेश के पूर्व CID चीफ सुनील कुमार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

एक दिन जब पीड़िता अपने घर में नहा रही थी तो उसने चुपके से उसकी तस्वीरें ले ली. आरोपी ने पीड़िता को तस्वीरें दिखाई और उसे धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह तस्वीरों सार्वजनिक कर देगा. आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार बलात्कार भी किया. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक आरोपी इतने पर ही नहीं रुका उसने पीड़िता को डरा धमका कर 16 लाख रुपए नकद भी लिये. सीआई श्रीनिवास राव ने कहा कि आरोपी सुभाष को रिमांड पर लिया गया है.

पढ़ें : Body cut into 16 pieces: आंध्र प्रदेश में प्लंबर की हत्या, शव के 16 टुकड़े कर के खेत में जलाया

विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) : विजयवाड़ा के अजीत सिंह नगर में एक महिला के उत्पीड़न का मामला सामने आया है. विजयवाड़ा पुलिस के पास दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी ने पीड़िता की आपत्तीजनक तस्वीरें लेने के बाद उसे ब्लैकमेल कर के उसके साथ एक साथ से अधिक समय तक बलात्कार किया. इसके साथ ही उसने महिला को धमका कर 16 लाख रुपये भी हड़प लिये. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उस समय चोरी से उसकी तस्वीरें ले ली जब वह नहा रही थी. और फिर इंटरनेट पर डालने की धमकी देने लगा.

पढ़ें : Ragging In Medical Colleges: मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग के मामलों में सख्ती से निपटें : आंध्र प्रदेश की मंत्री

पीड़िता का आरोप है कि एक साल से अधिक समय तक उसने उससे कई बार में लाख रुपये (16 लाख) भी लिये. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार बलात्कार भी किया. जब पीड़िता ने आरोपी को और पैसे देने में अक्षमता का इजहार किया तो आरोपी ने पीड़िता पर हमला कर दिया. पीड़िता को काफी चोट आयी. चोट के बारे में पूछने पर पीड़िता ने पहली बार परिवार के सदस्यों को उत्पीडन के बारे में पूरी बात बताई. बाद में परिवार के सदस्यों की मदद से पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें : Andhra boat tragedy: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में नौका दुर्घटना, छह युवक लापता

सीआई कघ्या श्रीनिवास राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विशालंधरा कॉलोनी निवासी पुट्टा सुभाष (45) बीपीसीएल कंपनी में प्लंबर का काम करता है. पीड़ित महिला अपने पति के साथ मिलकर दुकान चलाते हैं. जहां आरोपी से पीड़िता की पहचान हुई थी. दुकान में सामान खरीदने और फोन पे व पेटीएम से कई बार भुगतान करने के सिलसिले में सुभाष ने महिला का फोन नंबर हासिल कर लिया था. और फिर छोटे-मोटे काम के लिए घर भी आने-जाने लगा था.

पढ़ें : Actions against AP former CID chief PV Sunil kumar: आंध्र प्रदेश के पूर्व CID चीफ सुनील कुमार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

एक दिन जब पीड़िता अपने घर में नहा रही थी तो उसने चुपके से उसकी तस्वीरें ले ली. आरोपी ने पीड़िता को तस्वीरें दिखाई और उसे धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह तस्वीरों सार्वजनिक कर देगा. आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार बलात्कार भी किया. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक आरोपी इतने पर ही नहीं रुका उसने पीड़िता को डरा धमका कर 16 लाख रुपए नकद भी लिये. सीआई श्रीनिवास राव ने कहा कि आरोपी सुभाष को रिमांड पर लिया गया है.

पढ़ें : Body cut into 16 pieces: आंध्र प्रदेश में प्लंबर की हत्या, शव के 16 टुकड़े कर के खेत में जलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.