चंडीगढ़ : मॉडर्ना के बाद फाइजर ने भी पंजाब सरकार को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की सीधी आपूर्ति करने से इनकार कर दिया है. कंपनी ने कहा कि वह केवल केंद्र सरकार के साथ करार करेगी.
राज्य के अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि अमेरिकी टीका निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने कंपनी की नीति का हवाला देते हुए पंजाब को सीधे टीके की आपूर्ति करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने बताया कि कंपनी का कहना है कि वह भारत सरकार से करार करेगी न कि किसी निजी पक्ष या राज्य से.
टीकाकरण के लिए पंजाब के नोडल अधिकारी और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी विकास गर्ग ने सोमवार को कहा कि फाइजर ने राज्य को दिए जवाब में कहा कि फाइजर राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में अपनी कोविड-19 टीके की आपूर्ति करने हेतु दुनियाभर की संघीय सरकारों के साथ काम कर रही है.
गर्ग ने कहा कि अब राज्य सरकार जॉनसन ऐंड जॉनसन और स्पूतनिक-V के निर्माताओं से सकारत्मक जवाब की उम्मीद कर रही है.
पढ़ें : तीसरी लहर में महफूज रहेंगे बच्चे- रणदीप गुलेरिया
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निर्देश पर सभी निर्माताओं से कोविड टीके की सीधी खरीद के लिए संपर्क किया गया है.