ETV Bharat / bharat

पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों ने लगाया शतक, CNG ने भी दिया झटका

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 9:24 AM IST

Updated : Jul 8, 2021, 9:36 AM IST

तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर से आम लोगों को झटका दिया है. आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में सीएनजी के दाम में आज से बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं, पीएनजी की कीमत में बदलाव देखे गए हैं.

महंगाई की मार
महंगाई की मार

नई दिल्ली : लगातार पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम के बीच अब सीएनजी के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तेल कंपनियों ने आज (गुरुवार) एक बार फिर से आम लोगों को झटका दिया है. तो वहीं दूसरी ओर सीएनजी भी इस बढ़ोत्तरी में पीछे नहीं है.

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. आज डीजल की कीमत नौ पैसे बढ़ी हैं, जबकि पेट्रोल की कीमत 35 पैसे तक बढ़ी है. वहीं, दिल्ली में सीएनजी के दाम में आज से बढ़ोतरी कर दी गई है. पहले दिल्ली में सीएनजी 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही थी, जो कि अब बढ़कर 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

  • Petrol at Rs 100.56/litre (an increase of Rs 0.35) today in Delhi, diesel at Rs 89.62/litre (an increase of Rs 0.09)

    Petrol at Rs Rs 108.88/litre (an increase of Rs 0.25) today in Bhopal (MP), diesel at Rs 98.40/litre (unchanged) pic.twitter.com/XqRaUlJFV8

    — ANI (@ANI) July 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी क्रम में पीएनजी की कीमत 29.66 प्रति एससीएम पहुंच गई है. नोएडा में सीएनजी के दाम 49.09 रुपये प्रति/किलोग्राम से बढ़कर आज (8 जुलाई) से 49.98 रुपये/किलोग्राम हो गया है. पीएनजी की घरेलू कीमत 29.61 रुपये प्रति एससीएम होगी.

पढ़ें- सरकार ने सार्वजनिक उद्यम विभाग को वित्त मंत्रालय के अधीन किया

बता दें कि अब दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार हो गई है. मुंबई में कई दिनों पहले ही पेट्रोल शतक लगा चुका है. यही हाल अन्य शहरों का भी है.

  • CNG retail price in Delhi revised from Rs 43.40/kg to Rs 44.30/kg w.e.f 8th July; PNG domestic price to be Rs 29.66 per SCM.

    CNG retail price in Noida, Greater Noida & Ghaziabad revised from Rs 49.08/kg to Rs 49.98/kg w.e.f 8th July; PNG domestic price to be Rs 29.61 per SCM. pic.twitter.com/BJRXkVXU3g

    — ANI (@ANI) July 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया था. तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल के भाव में 35 पैसे और डीजल के भाव में 17 पैसे का इजाफा किया था.

बढ़ती कीमतों की वजह से इस वक्त पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें रोज सुबह छह बजे जारी होती हैं.

जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 100.21 89.53
मुंबई 106.25 97.09
चेन्नई 101.06 94.06
कोलकाता 100.23 92.50

अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • भोपाल में पेट्रोल 108.52 रुपये और डीजल 98.30 रुपये प्रति लीटर पर है.
  • रांची में पेट्रोल 95.43 रुपये और डीजल 94.48 रुपये प्रति लीटर पर है.
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 103.56 रुपये और डीजल 94.89 रुपये प्रति लीटर पर है.
  • पटना में पेट्रोल 102.40 रुपये और डीजल 94.99 रुपये प्रति लीटर पर है.
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.37 रुपये और डीजल 89.16 रुपये प्रति लीटर पर है.
  • लखनऊ में पेट्रोल 97.33 रुपये और डीजल 89.92 रुपये प्रति लीटर पर है.

नई दिल्ली : लगातार पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम के बीच अब सीएनजी के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तेल कंपनियों ने आज (गुरुवार) एक बार फिर से आम लोगों को झटका दिया है. तो वहीं दूसरी ओर सीएनजी भी इस बढ़ोत्तरी में पीछे नहीं है.

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. आज डीजल की कीमत नौ पैसे बढ़ी हैं, जबकि पेट्रोल की कीमत 35 पैसे तक बढ़ी है. वहीं, दिल्ली में सीएनजी के दाम में आज से बढ़ोतरी कर दी गई है. पहले दिल्ली में सीएनजी 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही थी, जो कि अब बढ़कर 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

  • Petrol at Rs 100.56/litre (an increase of Rs 0.35) today in Delhi, diesel at Rs 89.62/litre (an increase of Rs 0.09)

    Petrol at Rs Rs 108.88/litre (an increase of Rs 0.25) today in Bhopal (MP), diesel at Rs 98.40/litre (unchanged) pic.twitter.com/XqRaUlJFV8

    — ANI (@ANI) July 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी क्रम में पीएनजी की कीमत 29.66 प्रति एससीएम पहुंच गई है. नोएडा में सीएनजी के दाम 49.09 रुपये प्रति/किलोग्राम से बढ़कर आज (8 जुलाई) से 49.98 रुपये/किलोग्राम हो गया है. पीएनजी की घरेलू कीमत 29.61 रुपये प्रति एससीएम होगी.

पढ़ें- सरकार ने सार्वजनिक उद्यम विभाग को वित्त मंत्रालय के अधीन किया

बता दें कि अब दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार हो गई है. मुंबई में कई दिनों पहले ही पेट्रोल शतक लगा चुका है. यही हाल अन्य शहरों का भी है.

  • CNG retail price in Delhi revised from Rs 43.40/kg to Rs 44.30/kg w.e.f 8th July; PNG domestic price to be Rs 29.66 per SCM.

    CNG retail price in Noida, Greater Noida & Ghaziabad revised from Rs 49.08/kg to Rs 49.98/kg w.e.f 8th July; PNG domestic price to be Rs 29.61 per SCM. pic.twitter.com/BJRXkVXU3g

    — ANI (@ANI) July 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया था. तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल के भाव में 35 पैसे और डीजल के भाव में 17 पैसे का इजाफा किया था.

बढ़ती कीमतों की वजह से इस वक्त पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें रोज सुबह छह बजे जारी होती हैं.

जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 100.21 89.53
मुंबई 106.25 97.09
चेन्नई 101.06 94.06
कोलकाता 100.23 92.50

अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • भोपाल में पेट्रोल 108.52 रुपये और डीजल 98.30 रुपये प्रति लीटर पर है.
  • रांची में पेट्रोल 95.43 रुपये और डीजल 94.48 रुपये प्रति लीटर पर है.
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 103.56 रुपये और डीजल 94.89 रुपये प्रति लीटर पर है.
  • पटना में पेट्रोल 102.40 रुपये और डीजल 94.99 रुपये प्रति लीटर पर है.
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.37 रुपये और डीजल 89.16 रुपये प्रति लीटर पर है.
  • लखनऊ में पेट्रोल 97.33 रुपये और डीजल 89.92 रुपये प्रति लीटर पर है.
Last Updated : Jul 8, 2021, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.