नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल के दामों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी गई. पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार हो रही वृद्धि से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दाम बढ़ने के बाद दिल्ली सहित सभी महानगरों में ईंधन की कीमतों में वृद्धि हो गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दामों में 30 पैसे और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. बता दें कि पिछले 11 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 2.35 रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं, डीजल 3.50 रुपये तक महंगा हो गया है.
देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल का भाव 103.54 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.12 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.54 रुपये व डीजल की कीमत 99.92 रुपये प्रति लीटर है.
- कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.23 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.23 रुपये लीटर है.
- चेन्नई में भी पेट्रोल 101.01 रुपये लीटर है तो डीजल 96.60 रुपये लीटर है.
ऐसे पता करें पेट्रोल और डीजल के दाम
अब आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाना होगा, इसके बाद आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग होता है जो आपको IOCL के वेबसाइट पर मिल जाएगा.