मुंबई : उद्योगपति साइरस मिस्त्री कार दुर्घटना (Cyrus Mistry accident case) मामले में पुलिस की जांच पर सवाल उठा है. इसी के चलते उद्योगपति साइरस मिस्त्री की कार दुर्घटना को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि पुलिस ठीक से जांच नहीं कर रही है.
सायरस मिस्त्री की एक भीषण हादसे में मौत हो गई थी. याचिका में आरोप लगाया गया है कि पुलिस ठीक से जांच नहीं कर रही है. इस मामले में पालघर से संदेश शिवाजी जेधे ने वकील सादिक अली के माध्यम से याचिका दायर की है.
याचिका में मांग की गई है कि अपराध में आरोपी के खिलाफ गैर जमानती धारा दायर की जाए. याचिका में यह भी मांग की गई है कि पुलिस द्वारा दर्ज अपराध में धारा 304 भी लगाई जाए. उम्मीद है कि नए साल के पहले सप्ताह में जनहित याचिका पर सुनवाई होगी.
पढ़ें- Cyrus Mistry Death: दुर्घटना के समय कार चला रहीं अनाहिता पंडोले के खिलाफ केस दर्ज