लाहौल-स्पीति: स्पीति घाटी के ताबो क्षेत्र में होम स्टे का संचालन करने वाले एक व्यक्ति का कुत्ता स्पीति नदी के एक किनारे में फंस गया. जिसे तीन दिन बाद आईटीबीपी के जवानों ने रेस्क्यू किया है. 7 अगस्त की शाम को ताबो होम स्टे के (Tabo Home Stay) संचालनकर्ता शीतांश का पालतू कुत्ता अचानक लापता हो गया था. ऐसे में उन्होंने आसपास के क्षेत्र में अपने कुत्ते को ढूंढा, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया.
वहीं, दो दिन बाद किसी व्यक्ति से सूचना मिली कि एक कुत्ता स्पीति नदी के दूसरे (Pet dog trapped in Spiti river) छोर में फंसा हुआ है और पानी का बहाव अधिक होने के कारण नदी क्रास नहीं कर पा रहा है. इस बात का पता लगने के बाद शीतांश तुरंत उस जगह पहुंचा जहां पर उनका कुत्ता फंसा हुआ था. फिर उन्होंने नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे तक कुत्ते के लिए खाना फेंक कर भेजा और इसके बाद स्थानीय प्रशासन को इस बाबत सूचना दी.
जिसके बाद एडीसी अभिषेक वर्मा ने आईटीबीपी को पत्र लिखकर कुत्ते को रेस्क्यू करने का आग्रह किया. जिसके बाद 11 अगस्त को सुबह आईटीबीपी के जवानों ने पालतू कुत्ते को रेस्क्यू कर (ITBP jawans rescue the dog) लिया. कुत्ते के मालिक ने आईटीबीपी की टीम और प्रशासन का आभार जताया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी आईटीबीपी की रेस्क्यू टीम की सराहना की है. एडीसी अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही शीतांश ने कुत्ते के फंसे होने की सूचना दी तो उन्होंने तुरंत आईटीबीपी से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के जवानों का रेस्क्यू कार्य काबिले तारीफ है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मानसून सीजन ने बरपाया कहर, 188 की मौत, 977 करोड़ का नुकसान