ETV Bharat / bharat

ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में चला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर

ओमेक्स सोसायटी में अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों को वहां के लोगों ने अंदर आने से मना किया. सोसायटी के लोगों का कहना है कि जिस किसी भी जगह पर प्राधिकरण को अतिक्रमण किया जाना लग रहा है, उन स्थानों को चिन्हित कर लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए खुद से बोला जाए.

सोसाइटी के लोगों ने गेट बंद कर टीम को रोक दिया.
सोसाइटी के लोगों ने गेट बंद कर टीम को रोक दिया.
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 5:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 93बी स्थित ओमेक्स सोसाइटी में शुक्रवार को 48 घंटे पूरे होने के बाद नोएडा प्राधिकरण बुलडोजर के साथ पहुंच गया, जहां सोसाइटी के लोगों ने गेट बंद कर प्राधिकरण की टीम को अंदर आने से रोक दिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ प्राधिकरण के अधिकारियों और सोसाइटी के रेजिडेंट्स के बीच वार्ता हुई, पर किसी भी शर्त पर सोसाइटी के लोग प्राधिकरण के बुलडोजर को अंदर आने की अनुमति नहीं दे रहे थे. अंत में प्राधिकरण की टीम ने फोर्स का इस्तेमाल कर अंदर प्रवेश किया और अवैध निर्माण को तोड़ा.

सोसाइटी के लोगों का कहना है कि जिस किसी भी जगह पर प्राधिकरण को अतिक्रमण किया जाना लग रहा है, उस स्थान को चिह्नित कर अतिक्रमण हटाने के लिए बोले ताकि लोग स्वयं अतिक्रमण को सुरक्षित तरीके से हटा सकें. साथ ही सोसाइटी के लोगों ने यह भी कहा कि सोसाइटी के अंदर परमिशन लेकर ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोगों द्वारा जो भी अतिरिक्त कार्य कराए गए हैं, वह सुरक्षा की दृष्टि से कराए गए हैं. किसी के भी द्वारा कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है.

ओमेक्स सोसायटी में अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों को अंदर आने से रोका.

लोगों के विरोध को अनसुना कर प्राधिकरण की टीम पुलिस की मदद से अंदर गई और अतिक्रमण को तोड़ा गया. जेसीबी, बुलडोजर और डंपर अंदर लाने का काम तेजी से हुआ. सोसाइटी के अंदर जिन घरों के बाहर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था, उन्हें प्राधिकार द्वारा तोड़ने का काम किया गया. करीब आधा दर्जन बुलडोजर की मदद से ज्यादातर ग्राउंड फ्लोर के फ्लैटों के अतिक्रमण को तोड़ा गया, जिसमें खासकर लोगों द्वारा अलग से छज्जा या कमरे बनाने का काम किया गया था.

सोसाइटी के लोगों ने गेट बंद कर टीम को रोक दिया.

ओमेक्स सोसायटी में रहने वाले लोगों ने अपनी समस्याओं और बातों को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया, जिसमें प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई का विरोध जताया गया है और सोसाइटी के अंदर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कुछ समय दिए जाने का अनुरोध शामिल है.

ये भी पढ़ें: नोएडा सेक्टर तीन स्थित कॉल सेंटर में लगी भीषण आग

नोएडा के सेक्टर 93b स्थित ओमेक्स ग्रन्ड सोसायटी पिछले कई महीने से विवादों में है. शुरुआती दौर में जहां बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से बदसलूकी किए जाने के बाद सोसायटी चर्चा में आई थी, वहीं, उसके बाद एक के बाद एक मामले सामने निकल कर आते गए और सोसाइटी विवादों के घेरे में आती गई.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 93बी स्थित ओमेक्स सोसाइटी में शुक्रवार को 48 घंटे पूरे होने के बाद नोएडा प्राधिकरण बुलडोजर के साथ पहुंच गया, जहां सोसाइटी के लोगों ने गेट बंद कर प्राधिकरण की टीम को अंदर आने से रोक दिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ प्राधिकरण के अधिकारियों और सोसाइटी के रेजिडेंट्स के बीच वार्ता हुई, पर किसी भी शर्त पर सोसाइटी के लोग प्राधिकरण के बुलडोजर को अंदर आने की अनुमति नहीं दे रहे थे. अंत में प्राधिकरण की टीम ने फोर्स का इस्तेमाल कर अंदर प्रवेश किया और अवैध निर्माण को तोड़ा.

सोसाइटी के लोगों का कहना है कि जिस किसी भी जगह पर प्राधिकरण को अतिक्रमण किया जाना लग रहा है, उस स्थान को चिह्नित कर अतिक्रमण हटाने के लिए बोले ताकि लोग स्वयं अतिक्रमण को सुरक्षित तरीके से हटा सकें. साथ ही सोसाइटी के लोगों ने यह भी कहा कि सोसाइटी के अंदर परमिशन लेकर ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोगों द्वारा जो भी अतिरिक्त कार्य कराए गए हैं, वह सुरक्षा की दृष्टि से कराए गए हैं. किसी के भी द्वारा कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है.

ओमेक्स सोसायटी में अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों को अंदर आने से रोका.

लोगों के विरोध को अनसुना कर प्राधिकरण की टीम पुलिस की मदद से अंदर गई और अतिक्रमण को तोड़ा गया. जेसीबी, बुलडोजर और डंपर अंदर लाने का काम तेजी से हुआ. सोसाइटी के अंदर जिन घरों के बाहर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था, उन्हें प्राधिकार द्वारा तोड़ने का काम किया गया. करीब आधा दर्जन बुलडोजर की मदद से ज्यादातर ग्राउंड फ्लोर के फ्लैटों के अतिक्रमण को तोड़ा गया, जिसमें खासकर लोगों द्वारा अलग से छज्जा या कमरे बनाने का काम किया गया था.

सोसाइटी के लोगों ने गेट बंद कर टीम को रोक दिया.

ओमेक्स सोसायटी में रहने वाले लोगों ने अपनी समस्याओं और बातों को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया, जिसमें प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई का विरोध जताया गया है और सोसाइटी के अंदर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कुछ समय दिए जाने का अनुरोध शामिल है.

ये भी पढ़ें: नोएडा सेक्टर तीन स्थित कॉल सेंटर में लगी भीषण आग

नोएडा के सेक्टर 93b स्थित ओमेक्स ग्रन्ड सोसायटी पिछले कई महीने से विवादों में है. शुरुआती दौर में जहां बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से बदसलूकी किए जाने के बाद सोसायटी चर्चा में आई थी, वहीं, उसके बाद एक के बाद एक मामले सामने निकल कर आते गए और सोसाइटी विवादों के घेरे में आती गई.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.