ETV Bharat / bharat

गैर स्थानीय मतदाताओं को शामिल करने के खिलाफ जम्मू में पीडीपी का विरोध मार्च - मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिरदेश कुमार

जम्मू कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गैर स्थानीय मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किए जाने के विरोध में सोमवार को विरोध मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यहां के लोगों से उनके अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है.

PDP protest march in Jammu
जम्मू में पीडीपी का विरोध मार्च
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 8:43 PM IST

जम्मू: जम्मू कश्मीर में गैर-स्थानीय मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किए जाने के विरोध में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सोमवार को जम्मू में विरोध मार्च (PDP protest march in Jammu) निकाला. इस दौरान पीडीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों के अधिकारों को रौंदा जा रहा है. इससे पहले जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हृदेश कुमार ने कहा था कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार मतदाता सूची के विशेष सारांश संशोधन के बाद, राज्य में गैर-स्थानीय लोगों सहित करीब 25 लाख मतदाता हो जाएंगे.

जम्मू में पीडीपी का विरोध मार्च

पीडीपी कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि 5 अगस्त 2019 को यहां लोगों के अधिकारों को छीनने और जनता को कमजोर करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी और अब उन्होंने गैर-स्थानीय मतदाताओं को जोड़ने की बात कहकर इसमें एक नया अध्याय जोड़ दिया है. साथ ही यह भी कहा गया कि वे जम्मू और कश्मीर के लोगों की पहचान, लोकतांत्रिक अधिकारों और चुनावी जनसांख्यिकी को बदलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन यह किसी भी परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर के लोगों को स्वीकार नहीं है. वहीं, पीडीपी नेता रजत ने कहा कि हमने यह संदेश देने की कोशिश है कि जम्मू-कश्मीर के लोग इस बदलाव को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में चुनाव जल्द ! मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया शुरू करने के दिये आदेश

जम्मू: जम्मू कश्मीर में गैर-स्थानीय मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किए जाने के विरोध में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सोमवार को जम्मू में विरोध मार्च (PDP protest march in Jammu) निकाला. इस दौरान पीडीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों के अधिकारों को रौंदा जा रहा है. इससे पहले जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हृदेश कुमार ने कहा था कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार मतदाता सूची के विशेष सारांश संशोधन के बाद, राज्य में गैर-स्थानीय लोगों सहित करीब 25 लाख मतदाता हो जाएंगे.

जम्मू में पीडीपी का विरोध मार्च

पीडीपी कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि 5 अगस्त 2019 को यहां लोगों के अधिकारों को छीनने और जनता को कमजोर करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी और अब उन्होंने गैर-स्थानीय मतदाताओं को जोड़ने की बात कहकर इसमें एक नया अध्याय जोड़ दिया है. साथ ही यह भी कहा गया कि वे जम्मू और कश्मीर के लोगों की पहचान, लोकतांत्रिक अधिकारों और चुनावी जनसांख्यिकी को बदलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन यह किसी भी परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर के लोगों को स्वीकार नहीं है. वहीं, पीडीपी नेता रजत ने कहा कि हमने यह संदेश देने की कोशिश है कि जम्मू-कश्मीर के लोग इस बदलाव को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में चुनाव जल्द ! मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया शुरू करने के दिये आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.