जम्मू-कश्मीर : जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के वरिष्ठ पीडीपी नेता सरताज मदनी (Senior PDP Leader Sartaj Madani) नजरबंदी (Detention) से रिहा हो गए हैं. सरताज को छह महीने बाद नजरबंदी से रिहा किया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सरताज को आज रिहा कर दिया गया है. मैं इस पर अभी और जानकारी साझा नहीं कर सकता.' इस बीच, पीडीपी प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने भी मदनी की रिहाई की पुष्टि की. उन्होंने कहा, 'सरताज को 20 दिसंबर, 2020 को हिरासत में लिया गया था और पहले चार दिनों के लिए बिजबेहरा पुलिस स्टेशन में हिरासत में भेजा गया था और इसके बाद में श्रीनगर में एमएलए छात्रावास में स्थानांतरित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें : बुजुर्ग की पिटाई मामले में उम्मेद पहलवान और गुलशन गिरफ्तार
दिलचस्प बात यह है कि महबूबा को 24 जून को होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाने के कुछ घंटे बाद यह घटनाक्रम सामने आया है.
पहले नईम अख्तर की हुई थी रिहाई
इससे पहले मई महीने में पीडीपी के वरिष्ठ नेता नईम अख्तर (Naeem Akhtar) को एमएलए हॉस्टल (MLAs Hostel) से रिहा किया गया था. एमएलए हॉस्टल से नईम की रिहाई पांच महीने बाद की गई थी.
गौरतलब है कि पीडीपी ने नईम अख्तर की रिहाई के फैसले का स्वागत कर सरकार से पार्टी के उपाध्यक्ष सरताज मदनी की भी रिहाई की मांग की थी. पार्टी जनरल सेक्रेटरी गुलाम नबी लोन हंजूरा ने कहा कि बाकी के नेताओं की भी रिहाई जल्द की जाए.
ये भी पढ़ें : कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर गिरफ्तार दुकानदार की पुलिस हिरासत में मौत