ETV Bharat / bharat

Paralympic 2021: PCI अध्यक्ष दीपा मलिक टोक्यो पहुंचीं - दीपा मलिक टोक्यो पहुंचीं

पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक और उप प्रमुख डी मिशन अरहान बगाती पैरालंपिक खेलों के शुरू होने से पहले गुरुवार को टोक्यो पहुंच गए.

PCI  Deepa Malik  PCI President Deepa Malik  Tokyo  Paralympic 2021  पैरालंपिक 2021  Sports News in Hindi  पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक  दीपा मलिक  दीपा मलिक टोक्यो पहुंचीं  भारतीय पैरालंपिक समिति
दीपा मलिक टोक्यो पहुंचीं
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 3:46 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की अध्यक्ष दीपा मलिक और उप प्रमुख डी मिशन अरहान बगाती पैरालंपिक खेलों के शुरू होने से पहले गुरुवार को टोक्यो पहुंच गए.

दीपा ने ट्वीट कर लिखा, आराम से चेक इन किया और कोविड प्रोटोकॉल के तहत सब हुआ. एयरपोर्ट पर कई बूथ और स्वंयसेवी सहायता करने के लिए हैं.

अरहान ने वीडियो शेयर कर ट्वीट किया, अगला पड़ाव पैरालंपिक विलेज.

यह भी पढ़ें: जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप: संजू, सनेह और भटेरी सेमीफाइनल में, मानसी हारीं

दीपा और उप प्रमुख डी मिशन के साथ पीसीआई के संस्थापक सदस्य जे. चंद्रशेखर, कोषाध्यक्ष एम. महादेवा और भारत के पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना हसमुखभाई पटेल और सोनल पटेल भी हैं.

भारत की तरफ से 54 पैरा एथलीट इस इवेंट में हिस्सा लेंगे. भारत ने इस बार अपना सबसे बड़ा दल पैरालंपिक में भेजा है.

नई दिल्ली: भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की अध्यक्ष दीपा मलिक और उप प्रमुख डी मिशन अरहान बगाती पैरालंपिक खेलों के शुरू होने से पहले गुरुवार को टोक्यो पहुंच गए.

दीपा ने ट्वीट कर लिखा, आराम से चेक इन किया और कोविड प्रोटोकॉल के तहत सब हुआ. एयरपोर्ट पर कई बूथ और स्वंयसेवी सहायता करने के लिए हैं.

अरहान ने वीडियो शेयर कर ट्वीट किया, अगला पड़ाव पैरालंपिक विलेज.

यह भी पढ़ें: जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप: संजू, सनेह और भटेरी सेमीफाइनल में, मानसी हारीं

दीपा और उप प्रमुख डी मिशन के साथ पीसीआई के संस्थापक सदस्य जे. चंद्रशेखर, कोषाध्यक्ष एम. महादेवा और भारत के पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना हसमुखभाई पटेल और सोनल पटेल भी हैं.

भारत की तरफ से 54 पैरा एथलीट इस इवेंट में हिस्सा लेंगे. भारत ने इस बार अपना सबसे बड़ा दल पैरालंपिक में भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.