ETV Bharat / bharat

पवन खेड़ा का चाको पर तंज, 'हुजूर जाते-जाते बहुत देर कर दी' - विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता पीसी चाको के कांग्रेस छोड़ने को लेकर उन पर कटाक्ष किया है. उन्होंने चाको के बयान को लेकर ट्वीट किया कि यह बात वह व्यक्ति कहता है जिसने दिल्ली में गुटबाजी को सक्रियता के साथ प्रोत्साहित किया और बढ़ावा दिया.

khedas
khedas
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 6:23 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता पीसी चाको के कांग्रेस छोड़ने पर उन पर कटाक्ष किया है. कहा है कि दिल्ली में प्रभारी रहते हुए गुटबाजी को बढ़ावा देने वाले व्यक्ति ने पार्टी से जाने में बहुत देर कर दी.

उन्होंने चाको के एक बयान को लेकर ट्वीट किया कि यह बात वह व्यक्ति कहता है, जिसने दिल्ली में गुटबाजी को सक्रियता के साथ प्रोत्साहित किया और बढ़ावा दिया. बहुत देर कर दी हुजूर जाते-जाते. चाको ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार तय करने में गुटबाजी हावी रही.

दिल्ली में डुबो चुके हैं लुटिया

उल्लेखनीय है कि पिछले साल हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय चाको कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी थे. उस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका था और ज्यादातर सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. चुनाव के बाद ही चाको ने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था.

गांधी परिवार के करीबी रहे चाको

यूपीए-2 सरकार के दौरान 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को क्लीन चिट दी गई थी. उस समय संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष पीसी चाको ही थे. इन्हीं की रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा ने गुमराह किया.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के 9वें सीएम बने तीरथ सिंह रावत, पीएम मोदी ने दी बधाई

जेपीसी ने अपनी रिपोर्ट में पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए राजा को स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के लिए दोषी ठहराया था.

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता पीसी चाको के कांग्रेस छोड़ने पर उन पर कटाक्ष किया है. कहा है कि दिल्ली में प्रभारी रहते हुए गुटबाजी को बढ़ावा देने वाले व्यक्ति ने पार्टी से जाने में बहुत देर कर दी.

उन्होंने चाको के एक बयान को लेकर ट्वीट किया कि यह बात वह व्यक्ति कहता है, जिसने दिल्ली में गुटबाजी को सक्रियता के साथ प्रोत्साहित किया और बढ़ावा दिया. बहुत देर कर दी हुजूर जाते-जाते. चाको ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार तय करने में गुटबाजी हावी रही.

दिल्ली में डुबो चुके हैं लुटिया

उल्लेखनीय है कि पिछले साल हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय चाको कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी थे. उस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका था और ज्यादातर सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. चुनाव के बाद ही चाको ने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था.

गांधी परिवार के करीबी रहे चाको

यूपीए-2 सरकार के दौरान 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को क्लीन चिट दी गई थी. उस समय संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष पीसी चाको ही थे. इन्हीं की रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा ने गुमराह किया.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के 9वें सीएम बने तीरथ सिंह रावत, पीएम मोदी ने दी बधाई

जेपीसी ने अपनी रिपोर्ट में पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए राजा को स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के लिए दोषी ठहराया था.

Last Updated : Mar 10, 2021, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.