वैशालीः बिहार के वैशाली में पवन एक्सप्रेस का पहिया क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना जिले के मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर की है. रेलखंड के गोरौल स्टेशन पर ट्रेन के एस 11 बोगी का एक पहिया क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे ट्रेन के ड्राइवर ने किसी तरह दस किलोमीटर तक खींचकर भगवानपुर स्टेशन तक पहुंचाया. इसके बाद पहिये की मरम्मत की गई. इस दौरान भगवानपुर स्टेशन पर एक घण्टे से ट्रेन रुकी रही. अगर समय रहते नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
यात्रियों में हड़कंपः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पवन एक्सप्रेस जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जा रही थी. ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद ही ट्रेन से आवाज आने लगी. जब तक यात्री कुछ समझ पाते तबतक ट्रेन भगवानपुर स्टेशन तक पहुंच गई. यात्रियों को लगा कि ड्राइवर को जानकारी होगी लेकिन, जब ट्रेन फिर से खुलने लगी तब यात्रियों ने चेन खींचकर रोका. इसके बाद दौड़कर ट्रेन के चालक को जानकारी दी.
"मुजफ्फरपुर स्टेशन से ट्रेन खुली थी. स्पीड बढ़ने पर ट्रेन से आवाज होने लगी. धीरे-धीरे गाड़ी तेज चलने लगी तो और आवाज करने लगी है. भगवानपुर स्टेशन पर गाड़ी रुकी. नीचे उतरे और देखे तो ट्रेन का चक्का टूट गया था, लेकिन गाड़ी है फिर खुल गई थी. हम लोगों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और एक यात्री दौड़ कर ड्राइवर बताया. डेढ़ घंटे गाड़ी खड़ी रही." -राजेश कुमार, यात्री
पहिये की हुई मरम्मतः घटना के बाद से यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया. अगर समय रहते ट्रेन नहीं रूकती तो बड़ा हादसा हो सकता था. इधर, पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रेन के चक्के टूटे होने की सूचना मिली है. एक टीम को भेजा गया है. पहिये की मरम्मत की जा रही है. इस घटना के बाद काफी देर भगवानपुर स्टेशन पर ट्रेन रूकी रही.
"ट्रेन के पहिए में कुछ खराबी आई थी. इसकी सूचना लोगों ने दी इसके बाद एक टीम मौके पर गई है. उसको दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं. जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा और लोग यात्रा कर सकेंगे. फिलहाल काम चल रहा है" - वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर.