ETV Bharat / bharat

Patna Howrah Vande Bharat तीसरे ट्रायल के लिए रवाना, कल पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

बिहार को मिली दूसरी वंदे भारत ट्रेन का कल रविवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे. इससे पहले पटना हावड़ा वंदे भारत का दो बार ट्रायल कर लिया गया है और आज फिर शुभारंभ से पहले पटना से जमुई तक फाइनल ट्रायल कराया जा रहा है.

Patna Howrah Vande Bharat
Patna Howrah Vande Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 10:00 AM IST

Updated : Sep 23, 2023, 10:48 AM IST

पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन तीसरे ट्रायल के लिए रवाना

पटनाः पटना जंक्शन से वंदे भारत ट्रेन तीसरे ट्रायल के लिए सुबह 8:00 बजे जमुई के लिए रवाना हुई, जमुई से फिर देर शाम तक ये पटना पहुंच जाएगी . इस ट्रायल में थोड़ी बहुत भी कमी अगर नजर आएगी तो उसको तत्काल प्रभाव से ठीक किया जाएगा. दरअसल कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर पटना से हावड़ा के लिए ट्रेन को रवाना करेंगे. 26 सितंबर से रेल यात्रियों के लिए ट्रेन का रोजाना परिचालन किया जाएगा, बुधवार को परिचालन बंद रहेगा.

ये भी पढे़ंः Patna Howrah Vande Bharat Train: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दूसरा ट्रायल आज, जानें किराया और टाइमिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ट्रेन का शुभारंभः कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना हावड़ा वंदे भारत सहित कुल 9 वंदे भारत ट्रेनों की परिचालन का शुभारंभ करेंगे. पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन से बिहार के साथ-साथ दो अन्य राज्यों के रेल यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजा, सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग, हर बोगी में डिस्प्ले और स्पीकर लगाया गया है, जिससे कि गाड़ी की रफ्तार कितनी है अगला स्टेशन कौन है, किस स्टेशन पर पहुंचे हैं यह तमाम जानकारी सुन और देख सके. हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट दिया गया है जिससे की किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन
पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन
उद्घाटन के दिन इस समय पर चलेगी ट्रेन : पटना हावड़ा वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन कल पटना से 12:30 बजे खुलकर 12:42 बजे पटना सिटी पहुंचेगी, 13:20 बजे बाढ़, 13:45 बजे मोकामा ,14 ,15 बजे लखीसराय, 14:42 बजे जमुई ,16 बजे जसीडीह, 16:33 बजे मधुपुर, 17:10 बजे जामताड़ा 17:40 बजे सीतारामपुर 18:00 बजे आसनसोल 18:20 बजे रानीगंज 18:35 बजे अंडाल 18:55 बजे दुर्गापुर 19:15 बजे पानागढ़ और 19:55 बजे बर्धमान,20: 45 बजे कमरकुंड रुकते हुए 22:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

बुधवार को छोड़कर हर रोज होगा परिचालनः गाड़ी संख्या 22348 पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन 26 सितंबर से सुबह 8:00 बजे खुलकर 8:12 बजे पटना साहिब 8:58 बजे मोकामा 9:20 बजे लखीसराय 10:53 बजे जसीडीह 11:44 बजे जामताड़ा 12:15 बजे आसनसोल एवं 12:39 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 14:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी. हावड़ा से वापसी में 26 सितंबर से 22347 हावड़ा पटना वंदे भारत ट्रेन 15:50 बजे हावड़ा से खुल कर 17:28 दुर्गापुर 17:53 बजे आसनसोल 18:27 बजे जामताड़ा 19: 11 बजे जसीडीह 20:45 बजे लखीसराय 21:05 बजे मोकामा 21 :55 बजे पटना साहिब रुकते हुए 22:40 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

अंदर से ऐसी है पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन
अंदर से ऐसी दिखती है पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन
आठ स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारतः पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन आठ स्टेशनों पर रुकते हुए हावड़ा पहुंचेगी. 530 किलोमीटर की दूरी लगभग 6 घंटे 30 मिनट में पूरी करेगी. इस वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत होने से रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी .इससे पहले पटना हावड़ा के बीच जनशताब्दी का भी परिचालन किया जा रहा है लेकिन अब सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाने से जनशताब्दी पर असर पड़ेगा और रेल यात्री एक दिन में बंगाल और पटना अप डाउन कर सकते हैं.

पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन तीसरे ट्रायल के लिए रवाना

पटनाः पटना जंक्शन से वंदे भारत ट्रेन तीसरे ट्रायल के लिए सुबह 8:00 बजे जमुई के लिए रवाना हुई, जमुई से फिर देर शाम तक ये पटना पहुंच जाएगी . इस ट्रायल में थोड़ी बहुत भी कमी अगर नजर आएगी तो उसको तत्काल प्रभाव से ठीक किया जाएगा. दरअसल कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर पटना से हावड़ा के लिए ट्रेन को रवाना करेंगे. 26 सितंबर से रेल यात्रियों के लिए ट्रेन का रोजाना परिचालन किया जाएगा, बुधवार को परिचालन बंद रहेगा.

ये भी पढे़ंः Patna Howrah Vande Bharat Train: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दूसरा ट्रायल आज, जानें किराया और टाइमिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ट्रेन का शुभारंभः कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना हावड़ा वंदे भारत सहित कुल 9 वंदे भारत ट्रेनों की परिचालन का शुभारंभ करेंगे. पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन से बिहार के साथ-साथ दो अन्य राज्यों के रेल यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजा, सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग, हर बोगी में डिस्प्ले और स्पीकर लगाया गया है, जिससे कि गाड़ी की रफ्तार कितनी है अगला स्टेशन कौन है, किस स्टेशन पर पहुंचे हैं यह तमाम जानकारी सुन और देख सके. हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट दिया गया है जिससे की किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन
पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन
उद्घाटन के दिन इस समय पर चलेगी ट्रेन : पटना हावड़ा वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन कल पटना से 12:30 बजे खुलकर 12:42 बजे पटना सिटी पहुंचेगी, 13:20 बजे बाढ़, 13:45 बजे मोकामा ,14 ,15 बजे लखीसराय, 14:42 बजे जमुई ,16 बजे जसीडीह, 16:33 बजे मधुपुर, 17:10 बजे जामताड़ा 17:40 बजे सीतारामपुर 18:00 बजे आसनसोल 18:20 बजे रानीगंज 18:35 बजे अंडाल 18:55 बजे दुर्गापुर 19:15 बजे पानागढ़ और 19:55 बजे बर्धमान,20: 45 बजे कमरकुंड रुकते हुए 22:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

बुधवार को छोड़कर हर रोज होगा परिचालनः गाड़ी संख्या 22348 पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन 26 सितंबर से सुबह 8:00 बजे खुलकर 8:12 बजे पटना साहिब 8:58 बजे मोकामा 9:20 बजे लखीसराय 10:53 बजे जसीडीह 11:44 बजे जामताड़ा 12:15 बजे आसनसोल एवं 12:39 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 14:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी. हावड़ा से वापसी में 26 सितंबर से 22347 हावड़ा पटना वंदे भारत ट्रेन 15:50 बजे हावड़ा से खुल कर 17:28 दुर्गापुर 17:53 बजे आसनसोल 18:27 बजे जामताड़ा 19: 11 बजे जसीडीह 20:45 बजे लखीसराय 21:05 बजे मोकामा 21 :55 बजे पटना साहिब रुकते हुए 22:40 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

अंदर से ऐसी है पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन
अंदर से ऐसी दिखती है पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन
आठ स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारतः पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन आठ स्टेशनों पर रुकते हुए हावड़ा पहुंचेगी. 530 किलोमीटर की दूरी लगभग 6 घंटे 30 मिनट में पूरी करेगी. इस वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत होने से रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी .इससे पहले पटना हावड़ा के बीच जनशताब्दी का भी परिचालन किया जा रहा है लेकिन अब सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाने से जनशताब्दी पर असर पड़ेगा और रेल यात्री एक दिन में बंगाल और पटना अप डाउन कर सकते हैं.
Last Updated : Sep 23, 2023, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.