ETV Bharat / bharat

पंजाब: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से फर्जी बैंक खाता खुलवाने के मामले में दो गिरफ्तार

पंजाब के पठानकोट स्थित एक बैंक में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने नाम से फर्जी खाता खुलवाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Goldy brar cases Pathankot police arrested the accused
पंजाब: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से फर्जी बैंक खाता खुलवाने के मामले में दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 8:21 AM IST

पठानकोट: यहां के एक बैंक में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कथित दस्तावेजों पर बैंक खाता खुलवाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों को अदातल में पेश किया गया जहां से दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया. कुछ दिन पहले पठानकोट के एक बैंक में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की फोटो से तीन लोग खाता खुलवाने के लिए आये थे. इनके पास गोल्डी बराड़ का आधार कार्ड और पैन कार्ड था. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी थी.

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया था. पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी थी. आखिरकार तीन में से दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले पठानकोट के एक बैंक में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की फोटो से खाता खुलवाने के लिए 3 लोग आये थे. इनमें से एक बैंक में खाता खुलवाने आया था जबकि दो लोग उसके साथी थे और वे बैंक के बाहर खड़े थे.

ये भी पढ़ें- पंजाब पुलिस ने महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह से 73 किलोग्राम हेरोइन जब्त की

आरोपी ने बैंक में गोल्डी बराड़ का आधार कार्ड और पैन कार्ड देकर खाता खोलने के लिए कहा. आधार कार्ड पर गैंगस्टर की तस्वीर देखकर सभी चौंक गये और इसकी सूचना पुलिस को दी. जांच अधिकारी ने कहा कि फिलहाल इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड अभी फरार है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश करेगी. पुलिस को अब तक जो जानकारी मिली है, वह यह है कि ये लोग अलग-अलग जगहों पर बैंक खाते खोलते थे और बाद में उन खातों को बेच देते थे. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में फिरौती मांगने में मदद मिलती है.

पठानकोट: यहां के एक बैंक में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कथित दस्तावेजों पर बैंक खाता खुलवाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों को अदातल में पेश किया गया जहां से दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया. कुछ दिन पहले पठानकोट के एक बैंक में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की फोटो से तीन लोग खाता खुलवाने के लिए आये थे. इनके पास गोल्डी बराड़ का आधार कार्ड और पैन कार्ड था. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी थी.

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया था. पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी थी. आखिरकार तीन में से दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले पठानकोट के एक बैंक में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की फोटो से खाता खुलवाने के लिए 3 लोग आये थे. इनमें से एक बैंक में खाता खुलवाने आया था जबकि दो लोग उसके साथी थे और वे बैंक के बाहर खड़े थे.

ये भी पढ़ें- पंजाब पुलिस ने महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह से 73 किलोग्राम हेरोइन जब्त की

आरोपी ने बैंक में गोल्डी बराड़ का आधार कार्ड और पैन कार्ड देकर खाता खोलने के लिए कहा. आधार कार्ड पर गैंगस्टर की तस्वीर देखकर सभी चौंक गये और इसकी सूचना पुलिस को दी. जांच अधिकारी ने कहा कि फिलहाल इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड अभी फरार है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश करेगी. पुलिस को अब तक जो जानकारी मिली है, वह यह है कि ये लोग अलग-अलग जगहों पर बैंक खाते खोलते थे और बाद में उन खातों को बेच देते थे. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में फिरौती मांगने में मदद मिलती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.