नई दिल्ली: शनिवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है. भगदड़ की इस घटना के दौरान दर्जनों लोग घायल हुए तो कई लोगों की मौत भी हो गई. हालांकि सरकारी आंकड़ों की बात करें तो इस घटना में 18 लोगों की मौत हुई है, लेकिन विपक्ष लगातार सरकार पर मौत के आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगा रहा है.
मृतकों में जहां एक ओर कुछ दिल्ली से बाहर अन्य राज्य के थे, तो कुछ दिल्ली के अलग अलग इलाकों में भी रहते थे. मृतकों के परिवार में शासन और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी का माहौल भी साफ देखा जा रहा है. इन्हीं में से एक परिवार जो दिल्ली के किराड़ी इलाके में रह रहा था. परिवार में कई लोग किराड़ी से प्रयागराज में कुंभ के लिए निकले थे, लेकिन परिवार को क्या पता था कि जो आस्था की डुबकी लगाने के लिए घर से निकले थे, उनके साथ कुछ ऐसा भी हो जाएगा.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: दरअसल, किराड़ी के रहने वाले उमेश गिरी अपने बच्चों और पत्नी के साथ कुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए निकले थे. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में उमेश गिरी की पत्नी की भी मौत हो गई. घटना की आप बीती बताते हुए उमेश गिरी ने कहा कि जब वो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो वहां पहले से ही काफी भीड़ थी. इस बीच करीब साढ़े 8 बजे प्रयाग के लिए एक ट्रेन की घोषणा हुई. जैसे ही उस ट्रेन की घोषणा हुई तो उसे पकड़ने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई.
भगदड़ में पत्नी की मौत: उमेश गिरी ने कहा कि इसी भगदड़ में वो और उनका परिवार भी दब गया, जिसमें वो खुद और उनका लड़का घायल हो गया. जबकि भगदड़ के दौरान उनकी पत्नी की मौत हो गई. उन्होंने रेलवे स्टेशन के मैनेजमेंट पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि घटना के बाद भी कोई देखने और सुनने वाला नहीं था. उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन की बदइंतजामी का ही परिणाम रहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई, जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कई लोगों की मौत: आप को बता दें कि शनिवार की रात को जब भारी संख्या में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने के लिए अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तो इस दौरान एक ट्रेन की घोषणा हुई. उसके बाद लोगों में उस ट्रेन को पकड़ने की होड लग गई. इसी दौरान स्टेशन परिसर में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ के बाद बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए तो दूसरी ओर एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई.
सांसद योगेंद्र चांदोलिया मृतक के परिवार से की मुलाकात: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना के बाद उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद योगेंद्र चांदोलिया मृतक के परिवार से मिलने किराड़ी पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रामसिया शरण सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. योगेंद्र चांदोलिया ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो घटना हुई है वह बहुत ही दुखद भरा है. इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई, जिसमें उनके संसदीय क्षेत्र में 4 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक विचारों वाला परिवार रहा है, जो पहले अयोध्या भी पहुंचा था.