ETV Bharat / bharat

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का टर्नओवर 30K करोड़ के पार

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 7:18 PM IST

बाबा रामदेव के पतंजलि ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 30 हजार करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है.

ramdev
ramdev

देहरादून : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर हुआ है. दूसरी तरफ बाबा रामदेव के पतंजलि ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 30 हजार करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर हासिल कर नया कीर्तिमान बनाया है. पतंजलि ग्रुप द्वारा टेक ओवर की गई रुचि सोया कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 16,318 करोड़ और पतंजलि समूह ने अकेले 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर हासिल किया है.

पतंजलि ग्रुप की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020-21 में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने 9,783.81 करोड़ रुपये, पतंजलि नेचुरल बिस्किट ने 650 करोड़ रुपये, दिव्य फार्मेसी ने 850 करोड़ रुपये, पतंजलि एग्रो ने 1,600 करोड़ रुपये, पतंजलि परिवहन ने 548 करोड़ रुपये, पतंजलि ग्रामोद्योग ने 396 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया है. यानी कुल मिलाकर पतंजलि ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर हासिल किया है.

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा घर का बजट ! जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें

पतंजलि ग्रुप के मुताबिक रुचि सोया कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 13,117 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2020-21 में 16,318 करोड़ रुपये का टर्नओवर प्राप्त किया है.

उत्तराखंड का सालाना बजट करीब 57 हजार करोड़ का है. ऐसे में इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाबा रामदेव की कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 30 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है.

पतंजलि ग्रुप के मुताबिक, पहली बार शेयर मार्केट में पतंजलि समूह की कंपनी रुचि सोया का लगभग 4,300 करोड़ रुपये का एफपीओ (फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशंस) आने वाला है. इससे लाखों शेयर होल्डर्स को भागीदारी का सुनहरा अवसर मिलेगा.

देहरादून : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर हुआ है. दूसरी तरफ बाबा रामदेव के पतंजलि ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 30 हजार करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर हासिल कर नया कीर्तिमान बनाया है. पतंजलि ग्रुप द्वारा टेक ओवर की गई रुचि सोया कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 16,318 करोड़ और पतंजलि समूह ने अकेले 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर हासिल किया है.

पतंजलि ग्रुप की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020-21 में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने 9,783.81 करोड़ रुपये, पतंजलि नेचुरल बिस्किट ने 650 करोड़ रुपये, दिव्य फार्मेसी ने 850 करोड़ रुपये, पतंजलि एग्रो ने 1,600 करोड़ रुपये, पतंजलि परिवहन ने 548 करोड़ रुपये, पतंजलि ग्रामोद्योग ने 396 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया है. यानी कुल मिलाकर पतंजलि ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर हासिल किया है.

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा घर का बजट ! जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें

पतंजलि ग्रुप के मुताबिक रुचि सोया कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 13,117 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2020-21 में 16,318 करोड़ रुपये का टर्नओवर प्राप्त किया है.

उत्तराखंड का सालाना बजट करीब 57 हजार करोड़ का है. ऐसे में इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाबा रामदेव की कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 30 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है.

पतंजलि ग्रुप के मुताबिक, पहली बार शेयर मार्केट में पतंजलि समूह की कंपनी रुचि सोया का लगभग 4,300 करोड़ रुपये का एफपीओ (फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशंस) आने वाला है. इससे लाखों शेयर होल्डर्स को भागीदारी का सुनहरा अवसर मिलेगा.

Last Updated : Jul 13, 2021, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.