भुवनेश्वर : यात्रियों के लिए और अधिक सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने कुछ सीमित ट्रेनों में यात्रा करने के लिए अनारक्षित टिकट (UTS) की सुविधा प्रदान कर दी है. इससे यात्रियों को सफर करने में सहूलियत होगी. कोविड संक्रमण की वजह से इसे बंद कर दिया गया था.
इसीक्रम में ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) ने यूटीएस टिकटों के माध्यम से यात्रियों के लिए ट्रेन यात्रा की अनुमति दी है. इसके तहत अब 08428/08427 पुरी-अंगुल-पुरी स्पेशल और 08456/08455 खुर्दा रोड-केंदुझारगढ़-खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेनों के लिए UTS टिकट मिल सकेंगे.
इसके अलावा 08521/08522 गुनुपुर-विशाखापत्तनम-गुनुपुर स्पेशल, 08527/08528 रायपुर-विशाखापत्तनम-रायपुर स्पेशल, 08263/08264 टिटिलागढ़-बिलासपुर-टिटिलागढ़ स्पेशल और 07265/07266 काकीनाडा-विशाखापत्तनम-काकीनाडा स्पेशल ट्रेनों में यात्री यूटीएस टिकट से यात्रा कर सकेंगे.
हालांकि रेलवे ने कहा है कि अभी पूरी तरह से वेटिंग टिकटों पर यात्रा करने और स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. वहीं अनारक्षित टिकटों (UTS) टिकट की अनुमति उन्हीं ट्रेनों में प्रदान की है जिसके लिए आदेश जारी किए गए हैं.
साथ ही ईस्ट कोस्ट रेलवे ने एक बयान में यात्रियों से ट्रेन यात्रा के दौरान और स्टेशनों पर कोविड-19 के मानकों का पालन करने की अपील की है.