लखनऊः विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सत्ता में दोबारा वापसी की है. जनता ने भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) को पूर्ण बहुमत देते हुए सत्ता की कुर्सी पर एक बार फिर काबिज किया है. भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को 273 सीटें मिली हैं, इसमें बीजेपी को 255 सीट और अपना दल को 12 सीट और निषाद पार्टी के खाते में 6 सीट आई है. वहीं दूसरी तरफ सपा के खाते में मात्र 111 सीट ही आ पाई है. सपा की सहयोगी रालोद को 8 सीटों पर विजय मिली है. जो पिछले चुनाव से अधिक है. 2017 में रालोद को सिर्फ एक सीट मिली थी.
वहीं बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) और कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को सबसे बड़ा सियासी नुकसान उठाना पड़ा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में 19 सीट जीतने वाली बहुजन समाज पार्टी को इस बार सिर्फ एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा है. बात कांग्रेस पार्टी की करें तो 2017 के विधानसभा चुनाव में 7 सीट मिली थीं. वहीं इस बार कांग्रेस पार्टी को सिर्फ दो ही सीटें मिल पाई हैं.
पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2022: इन 34 मुस्लिम उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत, जानें सबके नाम
इसके अलावा 2022 के विधानसभा चुनाव में वोट फीसदी के लिहाज से किस राजनीतिक दल को कितना वोट मिला है, वो कुछ इस तरह से हैं- वोट फीसदी की बात करें तो सबसे अधिक 255 सीट जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी को 41.29 फीसदी वोट पड़े हैं. जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 312 सीटें मिली थीं और 39.7 फीसदी वोट पड़े थे. इसी तरह समाजवादी पार्टी की बात करें, तो इस बार 32.06 फीसदी वोट समाजवादी पार्टी को मिले हैं. जो पिछली बार से अधिक है. 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 21.8 फीसदी वोट ही मिले थे. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी को इस बार 12.88 फीसदी वोट मिले हैं. सबसे बड़ा नुकसान बीएसपी को ही हुआ है, ये माना जा रहा है. जबकि उसे 2017 के चुनाव में 22.2 फीसदी वोट मिले थे.
बात कांग्रेस पार्टी की करें तो 2017 के विधानसभा चुनाव में 6.3 फीसदी वोट उसे मिले थे. हालांकि, इस बार उसे 2.33 फीसदी वोटों से ही संतोष करना पड़ा है. कांग्रेस पार्टी को भी बड़ा सियासी नुकसान उठाना पड़ा है. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल की बात करें तो उसके वोट बैंक में इस बार इजाफा भी हुआ है. 2017 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल को 1.8 फीसदी वोट मिले थे, जो इस बार बढ़कर 2.85 हो गया है. राष्ट्रीय लोक दल (RLD) को 2017 के विधान सभा चुनाव में सिर्फ एक सीट मिली थी. इस बार समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ रालोद चुनाव लड़ा तो उसे बढ़कर 8 सीट मिली हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 2017 के विधानसभा चुनाव में 45 सीटें मिली थी, जो इस बार बढ़कर 111 हो गई है.