नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र का आज (शुक्रवार) पांचवां दिन है. विपक्षी दलों ने संयुक्त रूप से राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य निलंबन नोटिस दिया है. उन्होंने मांग की है कि त्रिपुरा में नगरपालिका चुनावों में कथित हेराफेरी पर चर्चा की जाए.
कार्य निलंबन नोटिस देने वाली विपक्ष पार्टियों में कांग्रेस सहित राजद, भाकपा, माकपा, राकांपा, द्रमुक और आप शामिल हैं.
दूसरी तरफ, लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने शुक्रवार को लखीमपुर खीरी घटना पर चर्चा की मांग करते हुए एक स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. उन्होंने केंद्र को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करने का निर्देश देने की मांग की है.
भाजपा सांसदों का संसद में प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने विपक्षी दलों के 'अनियंत्रित' व्यवहार के खिलाफ शुक्रवार को संसद में विरोध प्रदर्शन किया. उधर, विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन का विरोध किया.
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. विपक्षी सदस्यों के नारेबाजी और विरोध के बाद दोनों सदनों के स्थगित होने के साथ सत्र अब तक हंगामेदार रहा.